Posts

Showing posts from September 28, 2021

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

आजमगढ़। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में आज जिला कारागार आजमगढ़ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जेल निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बन्दियो को उनके कानूनी अधिकारी एवं नि:शुल्क विधिक सहायता के प्रति जागरूक किया। सचिव ने शिविर में उपस्थित बन्दियों से वार्ता की तथा उन्हें निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता के सम्बन्ध में पूछा।शिविर में उपस्थित बन्दियों ने बताया कि उनके मुकदमो की पैरवी हेतु उनके पास अधिवक्ता है तथा समय से नाश्ता व भोजन दिया जाता है । कुछ बन्दियों ने दाँत से सम्बन्धित परेशानी होना बतायाl जिस पर सचिव ने जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बन्दियों की समस्याओं का निस्तारण कराये। इस दौरान सचिव ने कहा कि ऐसे बन्दी जो अत्यन्त गरीब है, जिनका कोई पैरोकार नही है, ऐसे बन्दी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है।जेल निरीक्षण के दौरान उपस...

प्रदूषण की रोकथाम के लिए की गई बैठक सम्पन्न प्रदूषण की रोकथाम के लिए की गई बैठक सम्पन्न

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध में गठित जनपदीय अनुश्रवण सेल की बैठक की गयीlउक्त बैठक मे आगामी रबी 2021 में फसलों की कटाई के उपरान्त फसल अवशेष जलाये जाने की घटना को शून्य किये जाने की रणनीति तैयार की गयी। इसके क्रियान्वयन हेतु कटाई प्रारम्भ किये जाने से पूर्व ही प्रत्येक कम्बाईन हावेर्स्टर के साथ सुपर एस0एम0एस0 अथवा अन्य यंत्र यथा स्ट्रा रीपर, स्ट्रा रेक, बेलर, मल्चर, पैडी स्ट्रा चापर, श्रव मास्टर, रोटरी स्लेशर, रिवसिर्बुल एम0बी0प्लाऊ को लगाया जाना अनिवार्य किये जाने एवं सभी कम्बाईन हावेर्स्टर पर जी0पी0एस0 सिस्टम भी अनिवायर् रूप से लगाये जाने की माॅनीटरिंग किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।इस हेतु हार्वेस्टर के भौतिक सत्यापन उपरान्त कृषि विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये कम्बाईन हावेर्स्टर संचालन की स्थिति पाये जाने पर वाहन सीज किये जाने की काय...