उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

आजमगढ़। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में आज जिला कारागार आजमगढ़ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जेल निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बन्दियो को उनके कानूनी अधिकारी एवं नि:शुल्क विधिक सहायता के प्रति जागरूक किया। सचिव ने शिविर में उपस्थित बन्दियों से वार्ता की तथा उन्हें निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता के सम्बन्ध में पूछा।शिविर में उपस्थित बन्दियों ने बताया कि उनके मुकदमो की पैरवी हेतु उनके पास अधिवक्ता है तथा समय से नाश्ता व भोजन दिया जाता है । कुछ बन्दियों ने दाँत से सम्बन्धित परेशानी होना बतायाl जिस पर सचिव ने जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बन्दियों की समस्याओं का निस्तारण कराये। इस दौरान सचिव ने कहा कि ऐसे बन्दी जो अत्यन्त गरीब है, जिनका कोई पैरोकार नही है, ऐसे बन्दी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है।जेल निरीक्षण के दौरान उपस्थित बन्दीगण व जेल प्रशासन को सचिव द्वारा कोरोना के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बताया गया कि इस महामारी के दौर में माननीय उच्च न्यायालय तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हम सबका कर्तव्य है और सर्वहित के लिए मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बन्दियों से वार्ता की गयी तथा उनके द्वारा बतायी गयी समस्या के समाधान हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद सोनी, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव, महिला डिप्टी जेलर नीलम, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के लिपिक पुनीत व जेल के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या