Posts

Showing posts from May 17, 2020

अहमदाबाद में 18 से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा अनाज

Image
अहमदाबाद। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए राज्य के गैर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) तथा एपीएल कार्ड धारकों को सोमवार से अनाज मिलेगा। इसके तहत आगामी 23 मई तक प्रति कार्ड दस किलोग्राम गेहूं, 3 किलोग्राम चावल, एक किलो चीनी तथा एक किलो चना दाल मुफ्त मिलेगा। शहर में कंटनेमेंट जोन के अलावा अन्य स्थलों पर राशन की दुकानों पर सुबह 8 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक राशन मिलेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से शहर में कुल 10 वार्ड को कंटनेमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है। इसलिए इन इलाकों में राशन की दुकानों में सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक ही राशन का वितरण होगा।ढइत एनएफएसए और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन का वितरण अहमदाबाद शहर में सोमवार से नहीं किया जाएगा। इसके लिए अलग से तारीख की घोषणा की जाएगी। उधर रविवार से अंत्योदय योजना के तहत राज्य के 68 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को लगातार दूसरी बार मई महीने के लिए मुफ्त अनाज मिलेगा। यह अनाज वितरण रविवार से आरंभ होगा जो 26 मई तक जारी रहेगा। इसके तहत राज्य ...

मऊ में बाईक की टक्कर से समाचार पत्र विक्रेता की मौत

Image
मऊ। नगर के रोडवेज पर सुबह राष्ट्रीय इंटर कालेज से अखबार देकर लौट रहे  समाचार पत्र विक्रेता को आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार  आ रहे बाईक सवार ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  समाचार पत्र विक्रेता 56 वर्षीय फूलचंद यादव पुत्र स्वर्गीय विश्वंभर यादव आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव के रहने वाले थे। प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह वह अपनी दुकान से  राष्ट्रीय इंटर कालेज में अखबार देकर पैदल ही वापस अपनी दुकान लौट रहे थे। वह अभी आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर सड़क पार कर किनारे पहुंचे ही थे कि पीछे से आए रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गए। परिजन उन्हें एक अस्पताल में ले गए। जहां  डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 2347 नये संक्रमितों की पहचान

Image
        मुंबई। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 33 हजार के पार पहुंच गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया. महाराष्ट्र में रविवार को  2347 नये मामले सामने आये   जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 33,053 पहुंच गया. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना का यह सबसे ज्यादा मामला है. राज्य में आज 63 लोगों की मौत हुई और इसका आंकड़ा 1198 पहुंच गया। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है. मुंबई में अब कोरोना के 20150 संक्रमित मरीज हैं, वहीं यहां अब तक 734 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में रविवार को  1595 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य में अब तक 7688 मरीज ठीक हो चुके हैं।  बताते चले  कि कोरोना संकट को देखते हुए देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन-4 की घोषणा होने से पहले ही महाराष्ट्र और तमिलनाडु की सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के...

1360 जांच रिपोर्ट निगेटिव, 12 जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव-ए.के. मिश्रा

Image
            आजमगढ । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके मिश्रा ने बताया कि अब तक 1564 सैम्पल सरकारी लैब में व 56 सैम्पल प्राइवेट लैब में कुल 1620 सैम्पल भेजे गये है। सरकारी लैब में 1564 सैम्पल भेजे गये, जिसमें 1372 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जिसकें अन्तर्गत 1360 जांच रिपोर्ट निगेटिव व 12 जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। अभी 192 जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी प्रकार प्राईवेट लैब में 56 सैम्पल भेजे गये, जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जिसके अन्तर्गत 55 जांच रिपोर्ट निगेटिव तथा 1 जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इस प्रकार कुल 13 पाॅजिटिव केस है, जिसमें से 8 मरीज ठीक होेने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है। एक व्यक्ति जो दिल्ली से आया था, की मृत्यु हो चुकी है और अभी 04 मरीज एक्टीव है।

सिधारी पुलिस की सक्रियता से किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
           आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसयर त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध व अपराधियो व वारण्टियो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे है अभियान में प्रभारी निरीक्षक  विनय कुमार  मिश्र  मय हमराही के क्षेत्र मे मौजूद थे जरिए मुखबीर ज्ञात हुआ कि मुकदमा अपराध संख्या  77/20  धारा 376 डी भारतीय दण्ड विधान सहिंता व 5/6  पोक्सो एक्ट से  सम्बधित अभियुक्तगण बैभव सिंह उर्फ आदर्श  सिंह पुत्र बलवन्त सिंह ग्राम बघावर थाना, रौनापार हाल मुकाम पता चकगोरया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, राजकुमार श्रीवास्तव  पुत्र  रविशंकर  श्रीवास्तव  ग्राम मार्टिनगंज थाना, दीदारंगज वर्तमान पता  चकगोरया थाना  सिधारी  आजमगढ़  पहलवान तिराहे पर मौजूद है तथा कही भागने  के फिराक है इस सूचना  पर   पहलवान तिराहा पहुँचकर मुखबीर के इशारे  पर गिरफ्तार किया गया  जिसको थाना लाकर आवश्यक विधिक  कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।    बताते चले कि 13 मई को वादी  मुकदमा उपस्थित थाना आकर ए...

श्रम कानून में ढील देने के खिलाफ 22 मई को ट्रेड यूनियन करेंगी देश भर में प्रदर्शन

Image
          उत्तर प्रदेश में मजदूर 12 घंटे नहीं, बल्कि अब सिर्फ आठ घंटे ही काम करेंगे। योगी सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव करते हुए मजदूरों से आठ की बजाए 12 घंटे काम लिए जाने की अधिसूचना को वापस ले लिया है। इस संबंध में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इससे पहले योगी सरकार ने आठ मई को श्रम कानूनों के तहत अधिसूचना जारी करते मजदूरों की काम की अवधि को आठ से बढ़ाकर 12 घंटे किये जाने का फैसला लिया था। सरकार की इस अधिसूचना के खिलाफ वर्कर्स फ्रंट की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। इसके बाद मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ ने सरकार को नोटिस जारी किया था और अगली सुनवाई 18 मई तय की थी। इससे पहले ही प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चन्द्र ने हाई कोर्ट को पत्र लिख कर यह जानकारी दी कि यह श्रमिकों के काम की अवधि 12 घंटे किये जाने की अधिसूचना निरस्त कर दी गयी है।         लखनऊ।  कोरोना श्रम संकट के बीच राज्यों की ओर से श्रम कानूनों में ढील दिए जाने के खिलाफ अब मजदूर संगठन देश भर में हल्ला बोल की तैयारी में हैं। एक तरफ जहाँ राष्...

समूह दीदी एवं रोजगार सेवक को कार्यस्थल पर मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम का प्रशिक्षण

Image
आजमगढ़। मनरेगा में आज से एसएचजी समूहों की महिला मित्रों की नियुक्ति हेतु सरकार के द्वारा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बहुत बढ़ा कदम उठाया गया है, जिससे इन महिलाओं को 5000 रू0 मिलेंगे। आज इसकी शुरूआत की गयी। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 51 अधिकारियों को अलग-अलग गांवों में भेजा गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बिदवल बिलरियागंज में महिला मेट गीता देवी से इसकी शुरूआत करायी गयी।        इसी के साथ ही परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त जिला मिशन मैनेजर एवं समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 54 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आज से ट्रांसपैरेन्ट BYVSTHA के तहत मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम भी लागू किया गया है, जिससे मौके पर ही मजदूरों की हाजिरी मोबाइल से एमएमएस ऐप द्वारा लेने की शुरूआत की गयी।         योजनान्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्ड के कुल 54 ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों के मोबाइल में कार्य स्थल पर मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम एप डाउन...