अहमदाबाद में 18 से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा अनाज

अहमदाबाद। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए राज्य के गैर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) तथा एपीएल कार्ड धारकों को सोमवार से अनाज मिलेगा। इसके तहत आगामी 23 मई तक प्रति कार्ड दस किलोग्राम गेहूं, 3 किलोग्राम चावल, एक किलो चीनी तथा एक किलो चना दाल मुफ्त मिलेगा। शहर में कंटनेमेंट जोन के अलावा अन्य स्थलों पर राशन की दुकानों पर सुबह 8 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक राशन मिलेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से शहर में कुल 10 वार्ड को कंटनेमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है। इसलिए इन इलाकों में राशन की दुकानों में सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक ही राशन का वितरण होगा।ढइत एनएफएसए और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन का वितरण अहमदाबाद शहर में सोमवार से नहीं किया जाएगा। इसके लिए अलग से तारीख की घोषणा की जाएगी। उधर रविवार से अंत्योदय योजना के तहत राज्य के 68 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को लगातार दूसरी बार मई महीने के लिए मुफ्त अनाज मिलेगा। यह अनाज वितरण रविवार से आरंभ होगा जो 26 मई तक जारी रहेगा। इसके तहत राज्य की 3.36 करोड़ की आबादी को गेहूं, चावल, दाल, चीनी व नमक निःशुल्क दिया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या