Posts

Showing posts from May 1, 2021

कोरोना को हराने के लिये कोविड-19 टीकारण अभियान जारी

Image
          आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिये कोविड-19 टीकाकरण  अभियान जारी है। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह भी है। इसके बाद भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही भारी पड़ रही है। शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 2977 व्यक्तियों के सैंपल लिए गये जांच में 311 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 424 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी 71.11 फीसदी दर्ज की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 12.960 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 9,217 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। 3, 629 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व के 95 मरीजों की मरने की संख्या अब तक 114 हो गई है।। जिसमें 4,75,132 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1313 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।           वहीं कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में शनिवार को जिले के 30 स्थानों व वैक्सीनेशन हुआ। 300 लक्ष्य के सापेक्ष 2020 लोगांे का टीकार...

लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार, लड़की बरामद

Image
आजमगढ़ । दिनांक 23.04.2021 को वादिनी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी पुत्री को एक गांव का लड़का बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया है के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र में मामुर थे कि उ0नि0 को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 61/2021 धारा 363/366 भा0द0वि से सम्बन्धित अभि0 व पीड़िता को थाना शांहगंज जनपद जौनपुर के पीआरवी 3810 के कर्म0गण द्वारा इवेन्ट की सूचना पर थाना शाहंगज जनपद जौनपुर मे लाया गया है जिसके समबन्ध मे SHO थाना शाहंगज जनपद जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया ।          इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी गण के थाना हाजा से प्रस्थान कर रास्ते मे ही पीड़िता की माता को जरिये उचि...

बिलरियागंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 01.05.2021 को मय फोर्स के तहत तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत देखभाल क्षेत्र जैगहा बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा मु0अ0सं0 77/2021 धारा 386 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त की तरफ इशारा करके हट बढ गया कि पुलिस वालो द्वारा रोड के किनारे खड़े व्यक्ति के पास अचानक पहुंचकर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम विरेन्द्र यादव पुत्र रामसमुझ यादव सा0 सरदहा थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ बताया नाम पता तस्दीक होने पर अपराध का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 06.30 बजे वजाफ्ता हिरासत पुलिस लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

जहां भी जायेगा रौशनी लुटायेगा किसी चिराग का अपना मका नहीं होता

Image
अपने आप को सुरक्षित रखें एवं मास्क का नियमित उपयोग करें और यदि हम सभी मिलकर लड़े तो निश्चित ही इस महामारी को हराएंगे- गौरव रघुवंशी             आजमगढ़। कोरोना काल लोगों के सेवा के लिये संकल्पबद्ध विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंगदल आर्यमगढ़ द्वारा जहानागंज बाजार को सैनिटाइज मानव और मानवता को बचाने का परिचय दिया गया।           दिनांक 1 मई को बाजार के सभी सार्वजनिक बैंक,मंदिर,मेडिकल स्टोर , क्लीनिक एवं विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर बजरंगियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया बजरंगदल के जिला मिलन केंद्र प्रमुख राजन गुप्ता ने सभी जनपदवासियों से अपील किया कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखें एवं मास्क का नियमित उपयोग करें और यदि हम सभी मिलकर लड़े तो निश्चित ही इस महामारी को हराएंगे।           जहां भी किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता इस आपदा काल में सबकी सेवा हेतु हर समय उपलब्ध हैं। विश्वहिन्दू परिषद द्वारा किये गये इन सराह...