जहां भी जायेगा रौशनी लुटायेगा किसी चिराग का अपना मका नहीं होता
अपने आप को सुरक्षित रखें एवं मास्क का नियमित उपयोग करें और यदि हम सभी मिलकर लड़े तो निश्चित ही इस महामारी को हराएंगे-गौरव रघुवंशी
आजमगढ़। कोरोना काल लोगों के सेवा के लिये संकल्पबद्ध विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंगदल आर्यमगढ़ द्वारा जहानागंज बाजार को सैनिटाइज मानव और मानवता को बचाने का परिचय दिया गया।
दिनांक 1 मई को बाजार के सभी सार्वजनिक बैंक,मंदिर,मेडिकल स्टोर , क्लीनिक एवं विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर बजरंगियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया बजरंगदल के जिला मिलन केंद्र प्रमुख राजन गुप्ता ने सभी जनपदवासियों से अपील किया कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखें एवं मास्क का नियमित उपयोग करें और यदि हम सभी मिलकर लड़े तो निश्चित ही इस महामारी को हराएंगे।
जहां भी किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता इस आपदा काल में सबकी सेवा हेतु हर समय उपलब्ध हैं। विश्वहिन्दू परिषद द्वारा किये गये इन सराहनीय कार्यों की प्रसंशा क्षेत्रिय नागरिकों द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है।
इस कार्य में मृत्युंजय बरनवाल,मोहित बरनवाल,विशाल मद्धेशिया,मनीष मिश्रा ,बलिराम मौर्या,शुभम गुप्ता, इत्यादि बजरंगी सम्मिलित हुए
Comments
Post a Comment