Posts

Showing posts from March 15, 2021

सड़क जाम कर प्रचार करने व प्रेशर हॉर्न बजाते 9 वाहन सीज

Image
आजमगढ़। भदूली बाजार से रिता यादव जाफरपुर जिला पंचायत क्षेत्र से महाप्रधान पद की प्रत्याशी के पक्ष में पति श्रीकान्त यादव द्वारा सड़क जाम कर चुनाव प्रचार करते हुए 09 वाहनों के साथ प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा था           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा सभी 09 वाहनों को कब्जे में लेकर 207 Mv act में सभी वाहनों को सीज किया गया।

डीआईजी ने किया शस्त्रागार का निरीक्षण

Image
आजमगढ़। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा थाना सरायमीर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, कार्यालय के समस्त रजिस्टर व थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया तथा थाने में तैनात पुलिसकमियों से असलहा टेस्ट करवाया गया तथा थाने पर तैनात पुलिसकमियों की समस्याओं को महोदय द्वारा सुना गया। निरीक्षण उपरान्त महोदय द्वारा थाना स्थानीय के सम्भ्रान्त लोगों के साथ अगामी चुनाव के सम्बन्ध में बैठक की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी फूलपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी निरीक्षक सरायमीर व थाना सरायमीर के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चोरी का एक नफर वांछित अपचारी गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ़। को वादी श्री अरविन्द पाण्डेय पुत्र देवदत्त पाण्डेय ग्राम पुनर्जी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ की लिखित सूचना पर मु0अ0स0 129/2019 धारा 457/380 भादवि विरुद्ध अज्ञात के पंजीकृत किया गया। विवेचना से अपचारी सत्यशील पाण्डेय उर्फ लकी पाण्डेय पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय ग्राम पुनर्जी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्राम धनहुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।                दिनांक 14.03.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित की गिरफ्तारी के चलाये गये अभियान के क्रम में मु0अ0स0 129/2019 धारा 457/380/120बी भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अपचारी सत्यशील पाण्डेय उर्फ लकी पाण्डेय पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय ग्राम पुनर्जी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को समय करीब 09.10 बजे अभियुक्त को उसके घर ग्राम धनहुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ...

दो राशि गोवंशी बछड़े के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ़। उ0नि0 रामकृपाल सोनकर मय हमराही के थाना हाजा से प्रस्थान कर क्षेत्र मे मामुर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की दो व्यक्ति दो गोवंशी बछड़ा लेकर मड़ना गांव की तरफ से आशनाय राह से रेड़हा की तरफ जा रहे है मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराहियान मय जीप सरकारी के मुखबीर खास को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये रास्ते से होते हुए मड़ना से चांदनी चौक जाने वाली सड़के से ग्राम मड़ना से कुछ दूर चलकर गाडी को झाड़ में खड़ी करके खेतो की फसल की आड में छिपकर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय बाद दो व्यक्ति दो राशि गोवंश लेकर आते दिखाई दिये। मुखबीर खास इशारा करके हट बढ़ गया। जब दोनो व्यक्ति कुछ पास आये तो दोनो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति वछडो को छोड कर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेर घार कर पकड़ लिये गये। पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सलमान मन्नी S/O मोसिन नि0ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजगमढ़ तथा दूस...

30 शीशी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ/अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव-द्वितीय थाना बिलरियागंज मय हमराह द्वारा वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 13.03.2021 को अभियुक्त विनोद पुत्र सोहित राजभर निवासी ग्राम विन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को 30 शीशी देशी शराब (लैला) के साथ जगमलपुर मोड़ से समय 5.30 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। आवेदक श्री अबू सहमा पुत्र कुतबुद्दीन निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में प्रतिवादी वकार पुत्र गयासुद्दीन निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर वादी के भाई आलम उम्र 32 वर्ष को गोली मारकर हत्या कर देने तथा वादी को जान माल की धमकी देना के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया था। , प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 48/21 धारा- 302/506/34 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसमे अभियुक्त जीशान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया था।                वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित/वारण्टी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक 12.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह मय हमराह का0 मन्टू यादव, का0 राजन शर्मा, म0का0 साधना तोमर म0का0 नीलम देवी के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 48/21 धारा 302/506/34 IP...

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में दिनांक 13.03.21 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना महराजगंज मय हमराह का0 रणजीत सिंह व का0 विनय प्रसाद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बूथ भ्रमण करते हुए वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु भैरोदास पुलिया पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति राजेसुल्तानपुर की तरफ आता दिखाई दिया शक होने पर उसको रूकने के लिए कहा गया तो वह शकपका कर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया कि पुलिस बल द्वारा दौड़कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम कुलदीप यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी ग्राम नौबरार देवारा जदीद किता दोयम थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया । मौके पर तलाशी से अभियुक्त के पास ...