अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में दिनांक 13.03.21 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना महराजगंज मय हमराह का0 रणजीत सिंह व का0 विनय प्रसाद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बूथ भ्रमण करते हुए वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु भैरोदास पुलिया पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति राजेसुल्तानपुर की तरफ आता दिखाई दिया शक होने पर उसको रूकने के लिए कहा गया तो वह शकपका कर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया कि पुलिस बल द्वारा दौड़कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम कुलदीप यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी ग्राम नौबरार देवारा जदीद किता दोयम थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया । मौके पर तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से तमंचा रखने का अधिकार पत्र माँगा गया तो दिखा नही सका । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-80/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या