Posts

Showing posts from November 8, 2020

व्यवसाई पर प्राणघात हमले को लेकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप

Image
                   आजमगढ़। शहर कोतवाली अन्तर्गत रैदोपुर निवासी व्यापारी हरिशंकर सिंह ने एक प्रेसवार्ता प्रेसवार्ता में बताया कि मेरे पुत्र अमित कुमार सिंह को लगातार अपराधियों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है किन्तु पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता न लिये जाने पर बीते 3 नवम्बर को बेखौफ अपराधियों द्वारा मेंरे पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। घटना की तहरीर सिधारी थाना को देने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। श्री सिंह ने आंशका जताई है कि हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा कभी भी मेरे परिवार के साथ कोई बड़़ी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।            हरिशंकर सिंह ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को देते हुये आरोप लगाया है कि उनके बुलेट के एजेंसी पर गबन हुआ था जिस पर उन्होंने आरोपी कैशियर व मैनेजर जिसमें वसीउल्लाह उर्फ सोनू, रवीउल्लाह उर्फ मोनू पुत्रगण हफीजुर्रहमान इमिलाख उर्फ गुल्लार पुत्र इम्तेयाज व धर्मेन्द्र यादव पुत्र मनोज प्रस...

थानाध्यक्ष कप्तानंगज ने सद्भावना इण्टर कालेज पहुॅचकर दी छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी

Image
          आजमगढ़। सद्भावना इण्टर कालेज डींगरपुर आजमगढ़ में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अन्र्तर्गत कप्तानगंज थाना अध्यक्ष नदीम फरीदी द्वारा अपने समस्त अधीनस्त पुलिस कर्मियों के साथ पहुॅचकर छा़़त्राओं को मिशन शक्ति के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताते हुये जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी अपराधी या अवांछनीय तत्वों से डरने की किसी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है। छात्राअें को अगर कोई अपराधी या अवांछनीय तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है या लालच देकर उनका शोषण किया जाता है तो वें निर्भय होकर इसकी जानकारी सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181, 112, 1090, 1098 पर सूचना दें उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना और जनजागरूकता पैदा करना शामिल है। आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं और बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत मिशन शक्ति के दूसरे चरण में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा स...