व्यवसाई पर प्राणघात हमले को लेकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप
आजमगढ़। शहर कोतवाली अन्तर्गत रैदोपुर निवासी व्यापारी हरिशंकर सिंह ने एक प्रेसवार्ता प्रेसवार्ता में बताया कि मेरे पुत्र अमित कुमार सिंह को लगातार अपराधियों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है किन्तु पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता न लिये जाने पर बीते 3 नवम्बर को बेखौफ अपराधियों द्वारा मेंरे पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। घटना की तहरीर सिधारी थाना को देने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। श्री सिंह ने आंशका जताई है कि हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा कभी भी मेरे परिवार के साथ कोई बड़़ी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
हरिशंकर सिंह ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को देते हुये आरोप लगाया है कि उनके बुलेट के एजेंसी पर गबन हुआ था जिस पर उन्होंने आरोपी कैशियर व मैनेजर जिसमें वसीउल्लाह उर्फ सोनू, रवीउल्लाह उर्फ मोनू पुत्रगण हफीजुर्रहमान इमिलाख उर्फ गुल्लार पुत्र इम्तेयाज व धर्मेन्द्र यादव पुत्र मनोज प्रसाद यादव के विरूद्ध सिधारी थाने में दिनांक 3 नवम्बर 2020 को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 35 से 40 लाख रूपये आरोपियों द्वारा किया गया था। उक्त मामले में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा कि इसी दिन आरोपी अपराधियों द्वारा सामूहिक टीम बनाकर मंेरे पुत्र अमित कुमार सिंह की हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला किया गया। पीड़ित ने सिधारी थाने में उक्त मामले की एफआईआर दिया। सिधारी पुलिस ने मामले को 307, 506, भा0द0वि0सं0 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया, परन्तु धारा 307 के मुख्य आरोपी धर्मंेन्द्र यादव ही पुलिस की गिरफ्त में आ सका अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिसकों लेकर पीड़ित ने पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुये यह भी आरोप लगाया कि उक्त मामले को प्रभावित करने में कई सफेदपोश लगे हुये हैं। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगायी है। बताते चले कि इसके पूर्व भी श्री हरिशंकर सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह के साथ लूट की घटना घट चुकी है।
Comments
Post a Comment