Posts

Showing posts from July 8, 2020

कानपुर घटना के सम्बन्ध में पुलिस वालों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी फेसबुक के माध्यम करने वाला गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान  अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ मय हमराह कर्मचारीगण के देख भाल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखविर खास सूचना मिली कि कानपुर वाली घटना के सम्बन्ध में पुलिस वालों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी फेसबुक के माध्यम से किया है जो अग्रसेन चौराहे पर मौजूद है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराहगण के मौके पर पहुँचकर अभियुक्त सोनू उर्फ अविनाश पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी भागमनपुर धनकपुर थाना सिधारी जनपद आमजगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जमा तलाशी से एक अदद मोबाईल जिसके माध्यम से फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई है बरामद किया गया जिसे दिनांक 07.07.2020 को समय 21.30 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 08.07.2020 को चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

लूट व डकैती सहित जघन्य अपराध करने वाला थाना सिधारी का टाप-10 अपराधी गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । वर्ष 2016 में अपराधी अजय उर्फ पप्पू चौहान पुत्र रिखई चौहान सा0 गेलवारा थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा लूट की घटना कारित कर अपराध जगत में शुरूवात की गयी । तब से लगातार लूट व डकैती सहित कई जघन्य अपराध इसके द्वारा कारित किये गये। यह एक शातिर किस्म का लूटेरा है।    पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी व टाप 10 अपराधियो की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में   श्री मान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय  व  स0पु0अ0 /क्षेत्रधिकारी नगर श्री इलामारन जी के कुशल निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र व  उ0नि0 हरिश्चन्द्र प्रसाद हमराहियान के साथ सघन चैकिंग व  देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा व कारतूस लेकर निजामाबाद के तरफ से आजमगढ आ रहा है किसी सगीन अपराध को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर खास को साथ लेकर भदुली पुलिया जिनाद...

थाना फूलपुर का टापटेन अपराधी 1 अदद तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार

Image
             आजमगढ़ । वर्ष 2010 में अभियुक्त गंगादीन सोनकर द्वारा पुलिस पर हमला कर अपने आपराधिक जीवन की शुरूवात करके अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त होकर विगत 09 वर्षों से लगातार अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। जो आठ बार आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार होकर जेल गया है।      पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ को अपराध मुक्त किये जाने के मद्दे नजर अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़ श्री सिद्धार्थ कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में दिनाँक 7.6.2020 प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह तोमर मय हमराहियान द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र , रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मुखबिर द्वारा दे गई सूचना के आधार पर मनरा गाँव के रेलवे फाटक से उत्तर करीब 20 कदम पर थाना स्थानीय के टाप टेन अपराधी गंगादीन सोनकर पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को उसे पहने हुए पैन्ट की वायी जेब से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज  व...

112 एक्टिव केस 9 मरीज की मृत्यु मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा

Image
          आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व पे्रषित सैम्पल्स मंे से 16 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमे 01 व्यक्ति 20 वाहिनी पीएसी बलरामपुर, 01 व्यक्ति हुसैनाबाद, पो0 निजामबाद, रानी की सराय, 01 व्यक्ति बाजार खास जीयनपुर, अजमतगढ़, 04 व्यक्ति हसनपट्टी जीयनपुर, अजमतगढ़, 01 व्यक्ति पुलिस चैकी लालगंज, 01 व्यक्ति लालगंज आजमगढ़, 01 व्यक्ति गोला बाजार मेंहनगर, 02 व्यक्ति वार्ड नं0 9, शास्त्री नगर, मेंहनगर, 01 व्यक्ति पटना अहियाई, रसूलपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति वार्ड नं0 8, मेंहनगर, 01 व्यक्ति नेवादा आजमगढ़ तथा 01 व्यक्ति     जोलहापुर के रहने वाले है।                   सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 327 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 112 एक्टिव केस हैं, 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 09 मरीज की मृत्...

मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम जून 2020 के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न-डी.एम. राजेश कुमार

Image
                जिलाधिकारी ने  चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, आशाओं का भुगतान, टीकाकरण, अधूरे निर्माण कार्यां की प्रगति (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), छात्रवृत्ति वितरण (पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति), पेंशन योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अपूर्ण शौचालय, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल मिशन (नये हैण्डपम्प का अधिष्ठापन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (राशन कार्डां में आधार सीडिंग की स्थिति), नई सड़कों का निर्माण, कक्षा 8 तक के छात्र/छात्राओं का निःशुल्क किताबों का वितरण, छात्रों का नामांकन, गन्ना मूल्य भुगतान, उर्वरक की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आईसीडीएस, बाढ़, उद्यान, पारदर्शी किसान सेवा योजना इत्यादि योजनाओं की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की ।          आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्...

13 कन्टेनमेंट जोनों में प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-डी.एम. राजेश कुमार

Image
         आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा लाकडाउन गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश (अनलाॅक-2) जारी किये गये हैं।           इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अनुपालन कराये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि दिनॉक 07 जुलाई 2020 को रात्रि में जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम एकरामपुर, तहसील सदर, 2-राजस्व ग्राम चकलालधर तहसील सदर, 3-मोहल्ला हरबंशपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-मोहल्ला कुर्मी टोला, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम बेलागर, तहसील सदर में 1-1 व्यक्ति तथा 6-राजस्व ग्राम गोसड़ी, तहसील मार्टीनगंज में 02 व्यक्ति, 7-राजस्व ग्राम औरंगाबाद...

पुलिस पार्टी पर हमला बोलने वाला पुलिस रिमांड पर 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतुस बरामद

Image
         आजमगढ़। वर्ष 2015 में अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र फेकन सिंह RO नबरसिया थाना तरवा जनपद आजमगढ़ द्वारा जनपद गाजीपुर के थाना बहरियाबाद में लूट की घटना कारित की गयी तब से लगातार जनपद गाजीपुर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, जानलेवा हमला की अनेकों घटनाएं कारित की गयी जिनमें अभियुक्त जेल गया है। अभियुक्त के विरूद्ध कुल 09 मुकदमें दर्ज है। जिसमें थाना देवगांव के मु.अ.सं. 17/20 धारा 307 IPC थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ में मा0 न्यायालय में हाजिर होकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरूद्ध है। उक्त मुकदमें में अभियुक्त द्वारा नजायज असलहे से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया था। उक्त विवेचना प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर द्वारा की जा  रही है।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उक्त मुकदमें के नजायज असलहें की बरामदगी हेतु अभियुक्त विशाल सिंह उपरोक्त को मा0 न्यायालय  से दिनांक- 07.07.2020 को  अनुमति प्राप्त कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर द्वारा अभियुक्त को  जिला कारागार आ...