पुलिस पार्टी पर हमला बोलने वाला पुलिस रिमांड पर 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतुस बरामद

         आजमगढ़। वर्ष 2015 में अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र फेकन सिंह RO नबरसिया थाना तरवा जनपद आजमगढ़ द्वारा जनपद गाजीपुर के थाना बहरियाबाद में लूट की घटना कारित की गयी तब से लगातार जनपद गाजीपुर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, जानलेवा हमला की अनेकों घटनाएं कारित की गयी जिनमें अभियुक्त जेल गया है। अभियुक्त के विरूद्ध कुल 09 मुकदमें दर्ज है। जिसमें थाना देवगांव के मु.अ.सं. 17/20 धारा 307 IPC थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ में मा0 न्यायालय में हाजिर होकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरूद्ध है। उक्त मुकदमें में अभियुक्त द्वारा नजायज असलहे से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया था। उक्त विवेचना प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर द्वारा की जा  रही है। 
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उक्त मुकदमें के नजायज असलहें की बरामदगी हेतु अभियुक्त विशाल सिंह उपरोक्त को मा0 न्यायालय  से दिनांक- 07.07.2020 को  अनुमति प्राप्त कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर द्वारा अभियुक्त को  जिला कारागार आजमगढ से साथ लेकर अभियुक्त विशाल सिंह द्वारा अपने बयान में मु.अ.सं. 17/2020 धारा 307 IPC थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ से सम्बंधित घटना में कट्टे से पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर कर भाग जाने तथा घटना में प्रयुक्त कट्टे को अपने गाँव के पास दोना नाला पुल के पास ब्रह्म बाबा स्थान के पास छिपाकर रखे जाने की बात बताये गए थे अभियुक्त के बयान के क्रम में दोना नाला पुल के पास ब्रह्म बाबा स्थान के पास अभियुक्त विशाल सिंह को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर मय हमराहीयान पहुँचे तो अभियुक्त विशाल सिंह आगे आगे चलकर ब्रह्म बाबा स्थान के पास दक्षिणी दीवाल के पास गढ्ढे में छिपाकर रखा हुआ अपना एक अदद कट्टा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर गड्ढे से निकालकर दिया गया तथा बताया गया कि इसी कट्टे से विशाल सिंह द्वारा दिनांक 12.1.2020 को थानाक्षेत्र देवगांव में तथा थानाक्षेत्र तरवा में पुलिस वालो के ऊपर जान मारने की नियत से फायर किया गया था । मौके पर बरामद एक अदद कट्टा 315 बोर मय दो अदद कारतूस 315 को सीलसर्वमुहर कर नमूना मुहर तैयार कर फर्द बरामदगी तैयार किया गया अभियोग उपरोक्त से सम्बंधित कट्टा कारतूस बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं.17/20 धारा 307 IPC में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी किया गया अभियोग उपरोक्त में आज दिनांक 8.7.2020 को मा.न्यायालय से जुर्म धारा 307 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट में रिमांड प्राप्त कर अभियुक्त विशाल सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार आजमगढ़ में अन्दर समयावधि पुलिस कस्टडी रिमांड दाखिल किया जाएगा |

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या