Posts

Showing posts from September 7, 2021

प्रधान के साथ थाने में दुर्व्यवहार को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

Image
          आजमगढ। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवकली खालसा गांव के ग्राम प्रधान के साथ थाने में दुर्व्यवहार करने के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ से मिला और शिकायती पत्र सौंपकर दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्रवाई की  मांग की।                      बताते चले  कि  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, एमएलसी राकेश यादव गुड्डू और पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान पीड़ित ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि उसके गांव के एक व्यक्ति शराब पीकर गिरा पड़ा था, जिसे पुलिस उठा लायी। इसके बाद पुलिस ने फोन कर उनको थाने पर बुलाया। आरोप है कि एसआई डीके सिंह ने पीड़ित ग्राम प्रधान को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पुलिस आये दिने ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है लेकिन कोई कार्रवाई...

नौजवान उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर-शशांक शेखर सिंह पुष्कर

Image
          आजमगढ़। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने रविवार को अपने 6 दिवसीय दौरे पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र व सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क व भ्रमण किया। सगड़ी विधानसभा के अंतर्गत महाराजगंज चौक पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अखिलेश मिश्र के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परशुरामपुर सरैया सोनू कुमार, बिलरियागंज रवि प्रकाश व मालटाड़ी के चुनहुआ चौराहे पर छात्र नेता मोनू यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर का जोरदार स्वागत किया गया। वही सगड़ी विधानसभा के बघावर चौक पर समाजसेवी उधम सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। सगड़ी विधानसभा के अंतर्गत महुला गढ़वल बांध का निरीक्षण करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने अजगरा मगर्वी मे उत्तर बेलारिया ढाला से लगभग डेढ़ दर्जन गांव को जोड़ने वाली टूटे पुल की दुर्व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जनसंपर्क के दौरान नैनिजोर,रौनापार, करमैनी बाजार समेत लगभग दो दर्जन गांव में जनसंपर्क कर सोमवार को सगड़ी विधानसभा के अंतर्गत...

आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएसी, नाव, गोताखोर एवं पुलिस तैयार-प्रमुख सचिव

Image
              आजमगढ़ ।  जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण, श्री के0 रविंद्र नायक ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सगड़ी तहसील के गांगेपुर बांध एवं बरदहुआ नाला का आकस्मिक निरीक्षण किया ।  उन्होंने अधिकारियों को तटबंध सुरक्षित रखने एवं रेनकट को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए । प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर जन एवं पशु हानि नहीं होनी चाहिएl उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र की जनता के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । प्रमुख सचिव ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए दूध एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एक मेडिकल एंबुलेंस 24 घंटे उपस्थित रहनी चाहिए lनोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव श्री के रविंद्र नायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की भौतिक जानकारी प्राप्त की । उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार...

अरविन्द मिश्रा की हृदयगति रूक जाने से मृत्यु

Image
               आजमगढ़। अन्तिम संस्कार के मौके पर नम आंखों के बीच दी गयी मुखाग्नि। मौजूद लोगों ने मृतक अरविन्द मिश्रा के कार्यो को सराहा। मामला जिले के विधानसभा आलापुर तहसील क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंन्तर्गत ग्राम मिश्रौलिया के स्थानीय निवासी हैं अरविन्द मिश्रा। इनकी शनिवार शाम को हार्ट अटैक होने के कारण स्वर्गवास हो गया। इनके देहान्त से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक अरविन्द मिश्रा जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में कार्यरत थे । इनके लड़के अभिनेता वह वरिष्ठ समाजसेवी ध्रुव मिश्रा स्वर्गीय अरविंद मिश्रा जी के लड़के हैं। स्वास्थ्य विभाग में कार्य रहे अरविंद मिश्रा जी के देहांत से सभी सियासी दलों के नेताओं ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अरविंद मिश्रा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हजारों नाम आंखों के बीच इनको दी गई श्रद्धांजलि। आसपास के ही नहीं आती तो पड़ोसी जिले आजमगढ़ से भी लोग अंतिम संस्कार में हुए शामिल। अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ संघ के जिलाध्यक्ष ओंमकार नाथ सिंह...

पंचानन राय का संघर्षशील जीवन हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत है -योगेंद्र कुमार सिंह

Image
          आजमगढ़। जनपद के हरिऔध नगर कॉलोनी में 5 सितंबर रविवार को शिक्षकों के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री ,विधान परिषद सदस्य व शिक्षक नेता स्वर्गीय पंचानन राय की 14 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त शिक्षा निदेशक श्रीमान योगेंद्र कुमार सिंह सहित जनपद के कोने-कोने से आए शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय पंचानन राय का संघर्षशील जीवन हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके संघर्षों के बल पर शून्य से शिखर तक की अर्जित उपलब्धियों को शिक्षक कभी भुला नहीं सकता है। वह शिक्षक ही नहीं बल्कि समस्त समुदाय के नेता थे ।हर बात पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए प्रसिद्ध थे ।           शिक्षक संघ के प्रादेशिक महामंत्री इंद्रासन सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में स्वर्गीय राय जी का संघर्ष हम सभी को दृढ़ता का संबल प्रदान करता है उनके ...

फाईनेन्स कम्पनियों के लोग सीसीटीबी कैमरा जरूरर लगवाये -सुधीर सिंह

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाईन्स सभागार आजमगढ़ में जनपद के समस्त जनसेवा केन्द्रों व फाईनेन्स कम्पनियों के कर्मचारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आप सभी लोग लाकर व सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवायें। जिससे सुरक्षा और बनी रहेंगी। तथा सम्बन्धित को भी आवशयक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने जनसेवा केन्द्र व फाइनेन्स कम्पनियों के साथ गोष्ठी समापन के पश्चात जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी के साथ क्राईम मीटिंग ली गयी जिसमें पेडिंग विवेचना व कई अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। इस मीटिंग में एसपी ट्रैफिक, एसपी नगर व एसपी ग्रामीण व समस्त क्षेत्राधिकारी मौजुद थे।आजमगढ़। आज दिनांक- 05.09.2021 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाईन्स सभागार आजमगढ़ में जनपद के समस्त जनसेवा केन्द्रों व फाईनेन्स कम्पनियों के कर्मचारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आप सभी लोग लाकर व सीसीटीवी ...