प्रधान के साथ थाने में दुर्व्यवहार को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवकली खालसा गांव के ग्राम प्रधान के साथ थाने में दुर्व्यवहार करने के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ से मिला और शिकायती पत्र सौंपकर दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बताते चले कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, एमएलसी राकेश यादव गुड्डू और पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान पीड़ित ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि उसके गांव के एक व्यक्ति शराब पीकर गिरा पड़ा था, जिसे पुलिस उठा लायी। इसके बाद पुलिस ने फोन कर उनको थाने पर बुलाया। आरोप है कि एसआई डीके सिंह ने पीड़ित ग्राम प्रधान को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पुलिस आये दिने ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अमरेश यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राजभर, महामंत्री त्रिपुरारी कुमार, राजेश प्रधान, रामप्रवेश , रवि प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment