Posts

Showing posts from June 11, 2020

प्राधिकरण के कार्य में तेजी लायें, प्रस्तावित पार्क को शीघ्र करें विकसितः मण्डलायुक्त

Image
                आजमगढ़ । मण्डलायुक्त/अध्यक्ष , आजमगढ़ विकास प्राधिकरण कनक त्रिपाठी ने कहा है कि आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत जो भी नक्शे पास कराये जाने हेतु जो भी प्रस्ताव आते हैं उसपर समय से कार्यवाही करते हुए तत्काल नक्शे पास किये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राधिकरण के अन्तर्गत पार्क हेतु जो स्थल चयनित है वहाॅं पर शीघ्र पार्क को विकसित किया जाय। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने वृहस्पवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो हेतु बजट उपलब्ध उसका तत्परता से उपयोग करें, ताकि विकास प्राधिकरण का कार्य दिखाई दें। उन्होंने प्राधिकरण की आय बढ़ाने के स्रोत पर भी विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। बैठक में विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित 11 रेगुलर एवं 2 अनुपूरक प्रस्ताव पास हुए। मण्डलायुक्त ने प्रासंगिक बोर्ड बैठक में जनहित के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के दौरान निर्देश दिया कि प्राधिकरण सीमा पर स्वागत द्वारा बनाया जाये। इसके साथ प्राधिकरण का वित्तीय वर...

कोई भी विद्यालय वार्षिक आधार पर शुल्क न लेकर मासिक या अर्धवार्षिक किस्तों में शुल्क लेगा -डाॅ0 वीके शर्मा

Image
         आजमगढ़ ।  जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा ने बताया है कि उ0प्र0 स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम 2018 जो 9 अप्रैल 2018 को उत्तर प्रदेश में लागू हुआ। प्रदेश के छात्र छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में संचालित निजी विद्यालय द्वारा वसूल किये जा रहे मनमाने शुल्क को छात्र हित में विनियमित किये जाने की आवश्यकता के कारण उ0प्र0 स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम 2018 प्रख्यापित किया गया। जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला शुल्क नियामक समिति का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष सम्बन्धित जिले के जिला मजिस्ट्रेट हैं तथा सदस्य सचिव सम्बन्धित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक हैं। जनपद की सीमा के अन्तर्गत संचालित उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) आईसीएसई, आईबी, आईजीसीएसई या सरकार द्वारा समय-समय पर परिभाषित किसी अन्य परिषदों द्वारा मान्यता/सम्बद्वता प्राप्त ऐसे समस्त स्ववित्त पोषित पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक उच्च प्...

लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभावी रहने के निर्देश निर्गत-जिलाधिकारी

Image
                   आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होने बताया कि लाकडाउन विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में जनपद में कतिपय गतिविधियाॅ सशर्त अनुमन्य की गयी हैं।         उन्होने बताया कि दिनॉक 10 जून 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम जाफरपुर, तहसील सदर में 2 व्यक्ति, 2-राजस्व ग्राम बाग बहार, तहसील फूलपुर, 3- राजस्व ग्राम सेमरा, तहसील निजामाबाद तथा 4-राजस्व ग्राम उचहुॅआ, तहसील मेंहनगर में 1-1 व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-राजस...

माटी कला रोजगार के लिये 21 जून 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेगें-राजेन्द्र प्रसाद

Image
                   आजमगढ़ ।  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा माटी कलाा रोजगार से जुड़े परम्परागत प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सौजन्य से मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना शुरू की गयी है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के माटी कला (कुम्हारी) उद्योग का व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों से वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दिनांक 21 जून 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।        उपरोक्त योजना बैंक के माध्यम से संचालित की जायेगी। योजना में तय आधार पर लाभार्थियों को 10 लाख रू0 तक के ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसमें 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के उद्यमियों को 5 लाख रू0 से अधिक कर्ज प्राप्त करने के लिए कम से कम जूनियर हाईस्कूल की शिक्षा होना अनिवार्य है। उद्यमी को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत अंशदान स्वयं लगाना होगा, साथ ही साथ योजनान्तर्गत बैंक द्वारा...

24 घण्टे मे 2 नये कन्टेनमेंट जोन बनाये गये है, जनपद में कुल 64 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं-जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 10 जून 2020 को प्रातः 6ः00 बजे से 11 जून के प्रातः 6ः00 बजे तक कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद मे अब तक कुल 152996 प्रवासी मजदूर जनपद में आये हैं, जिसमें रेल व बसों द्वारा (औपचारिक माध्यम से) 98465 व अपने साधन से या अनौपचारिक माध्यम से 54531 प्रवासी मजदूर आये हैं।            जिलाधिकारी ने बताया कि गत 24 घण्टे मे 02 नये कन्टेनमेंट जोन बनाये गये है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 64 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं। उन्होने बताया कि कुल 17 क्वारंटाइन सेन्टर हैं, जिसमें 173 व्यक्ति रूके हुए हैं, एवं सभी कम्युनिटी किचन की व्यवस्था संचालित है। 10 फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर में 135 व्यक्ति, 06 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में 03 व्यक्ति एवं 01 आश्रय स्थलों में 35 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है।             उन्होने बताया कि कुल 60 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं। गत 24 घण्टे में 19 जांच रिपोर्...