24 घण्टे मे 2 नये कन्टेनमेंट जोन बनाये गये है, जनपद में कुल 64 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 10 जून 2020 को प्रातः 6ः00 बजे से 11 जून के प्रातः 6ः00 बजे तक कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद मे अब तक कुल 152996 प्रवासी मजदूर जनपद में आये हैं, जिसमें रेल व बसों द्वारा (औपचारिक माध्यम से) 98465 व अपने साधन से या अनौपचारिक माध्यम से 54531 प्रवासी मजदूर आये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि गत 24 घण्टे मे 02 नये कन्टेनमेंट जोन बनाये गये है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 64 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं। उन्होने बताया कि कुल 17 क्वारंटाइन सेन्टर हैं, जिसमें 173 व्यक्ति रूके हुए हैं, एवं सभी कम्युनिटी किचन की व्यवस्था संचालित है। 10 फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर में 135 व्यक्ति, 06 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में 03 व्यक्ति एवं 01 आश्रय स्थलों में 35 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है।
उन्होने बताया कि कुल 60 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं। गत 24 घण्टे में 19 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 03 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव व 16 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है एवं अभी भी 343 जांच रिपोर्ट प्रतिक्षारत है। उन्होने बताया कि एल-1 एवं एल-3 अस्पताल में भर्ती 97 कोरोना पाजीटिव मरीजों का द्वितीय सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19 ) का संक्रमण में आयेदिन वृद्धि हो रही है, अतः कोविड-19 महामारी से बचाव एवं उसके संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर समय-समय पर निर्गत किये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना अत्यन्त अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन शिथिल किये जाने के उपरान्त कार्यालयों में आम लोगों का आवागमन आरम्भ हो चुका है, ऐसी स्थिति में संक्रमण से बचाव हेतु कार्यालयों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फिजिकल डिस्टेंसिंग के अतिरिक्त कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर से प्रत्येक आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व साबुन/सैनिटाजर से हाथ साफ कराने की व्यवस्था अपरिहार्य है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण से नियंत्रण रखे जाने की दृष्टि से समस्त कार्यालयाध्यक्ष/जिलास्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर आने वाले आगन्तुकों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग तथा हाथों की सफाई हेतु साबुन/सैनिटाइजर कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment