Posts

Showing posts from January 4, 2021

गांव-गांव, पॉव-पॉव पद यात्रा में सरकार पर बरसे रामदर्शन

Image
  आजमगढ़। राष्ट्रीय शिवपाल सिंह यादव के आवाह्न पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला पदाधिकारियों ने गांव-गांव, पॉव-पॉव पदयात्रा की शुरुआत की है। इसी क्रम में दिनांक 03.01.2021 को शाहगढ़ ग्राम पंचायत में गांव-गांव, पॉव-पॉव चलकर सरकार गलत नितियों का विरोध किया गया। कार्यक्रम के शुरूवात में कार्यक्रम के मुख्य अतथि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सचिव तथा प्रभारी रामदर्शन यादव ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुये उनके साथ कदम ताल मिलाकर अपने जुझारूपन एवं संघर्ष को और भी मजबूत साबित किया।          लालचन्द (बाबूजी) बालचन्द चौहान, प्रदीप यादव, सुरेन्द्रनाथ यादव उर्फ सुलई यादव, प्रदीप यादव, अवधेश यादव उर्फ लाला ने पॉव-पॉव गांव के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महति योगदान दिया।          गॉव-गॉव, पॉव-पॉव के इस कार्यक्रम का समापन करते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने ले आने का काम गॉव-गॉव, पॉव-पॉव यात्रा करने का काम मजबूत ढ़ंग ...