Posts

Showing posts from January 9, 2021

लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मै उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह के क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0 206/20 धारा 363,366 भादवि से संबन्धित अभियुक्त असफाक S/O मो0 अमजद निवासी ग्राम मित्तुपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ़ जो दिनांक 25.12.20 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता प्रियंका (काल्पनिक नाम) को बहला फुसलाकर भगा ले गया था वह पहाड़पुर चुगी पर कही जाने की फिराक मे मौजद है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर मै उ0नि0 अरुण कुमार सिहं मय हमराह मय मुखबीर के साथ रवाना होकर पहाडपुर चुगी तिराहे के पास पहुचा की मुखबीर खास एक खडे व्यक्ति की ओऱ इसारा करते हुए हट बढ गया मै उ0नि0 मय हमराह के खडे व्यक्ति के पास पहुचा तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने की कोशिस किया की हमराह के मदद से पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम असफाक पुत्र मो0 अमजद अली निवासी मित्तूपुर भरौटिया थाना पवई जनपद आजमगढ बताय...

ग्रीन बेल्ट में कोई निर्माण कार्य हुआ तो अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही-मण्डलायुक्त

Image
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।           मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि अवैध निर्माण कम सील किए जाने पर एडीए के सहायक अभियंता पर नाराजगी व्यक्त की। तत्काल इस दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिए। निर्देश दिए कि विनियमित क्षेत्र में सरकारी जमीन पर सतर्क नजर रखी जाए, किसी भी दशा में उस पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। यदि ग्रीन बेल्ट में कोई निर्माण कार्य होता है तो इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। विनियमित क्षेत्र के अंदर हो रही अवैध प्लाटिग को सख्ती से रोकने का निर्देश दिए। कहा कि विकास प्राधिकरण के सचिव एवं सहायक अभियंता दो दिन के अंदर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लें। जहां-जहां अवैध प्लाटिग पाई जाती है उसके संबंध में मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को ऐसे प्लाट खरीदने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें। विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत जो भी बड़े मैरेज हाल और हास्पिटल हैं, उनके स्वामियों से संपर्क कर उनमें पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करा...

11 जनवरी को पंचायत चुनाव को लेकर जिला कार्यालय पर बैठक

Image
          आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय पर हुई पदाधिकारियों की बैठक में सभी को पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई।                जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को पंचायत चुनाव को लेकर जिला कार्यालय पर ब्लाक संयोजकों, वार्ड संयोजकों और जिला महामंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल मौजूद रहेंगे।

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 492.33 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

Image
               आजमगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव की अध्यक्षता में नेहरू हाल में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया, जिसकी सदस्यों ने पुष्टि की। इस दौरान विभिन्न मदों के कुल 492.33 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।             मिनी सदन की बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020 -21 में आय 76.68 करोड़ रुपये और व्यय 140.71 करोड़ सहित कुल 217.39 करोड़ रुपये का सर्वसम्मत से अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत के मूल अनुमानित बजट वर्ष 2021-22 में आय का 79.86 करोड़ रुपये और व्यय 74.08 करोड़ रुपये सहित कुल 153.94 करोड़ रुपये का भी अनुमोदन किया गया। जबकि संपत्ति एवं विभव कर सूची वर्ष 2021 -22 की कुल 9341 व्यवसायियों के सापेक्ष 1.21 करोड़ रुपये की कर सूची और जिला पंचायत के नियंत्रणाधीन माहुल बाजार एवं मुख्यालय में स्थित दुकानों की नीलामी भी सदन ने सर्वसम्मति से अनु...