जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 492.33 करोड़ रुपये का बजट मंजूर
आजमगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव की अध्यक्षता में नेहरू हाल में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया, जिसकी सदस्यों ने पुष्टि की। इस दौरान विभिन्न मदों के कुल 492.33 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।
मिनी सदन की बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020 -21 में आय 76.68 करोड़ रुपये और व्यय 140.71 करोड़ सहित कुल 217.39 करोड़ रुपये का सर्वसम्मत से अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत के मूल अनुमानित बजट वर्ष 2021-22 में आय का 79.86 करोड़ रुपये और व्यय 74.08 करोड़ रुपये सहित कुल 153.94 करोड़ रुपये का भी अनुमोदन किया गया। जबकि संपत्ति एवं विभव कर सूची वर्ष 2021 -22 की कुल 9341 व्यवसायियों के सापेक्ष 1.21 करोड़ रुपये की कर सूची और जिला पंचायत के नियंत्रणाधीन माहुल बाजार एवं मुख्यालय में स्थित दुकानों की नीलामी भी सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और उसके संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक आलमबदी, जिला पंचायत सदस्य हवलदार यादव, अखिलेश कुमार मिश्र आदि मिनी सदन की बैठक में शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment