Posts

Showing posts from January 20, 2021

सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                आजमगढ़। थाना बरदह द्वारा  चेकिंग संदिग्ध वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त की जा रही थी  कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि सामूहिक बलात्कार से सम्बन्धित वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त विक्कू राजभर महुजानेवादा में मौजूद है कहीं जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 मय हमराहियान मय मुखबीर मय वाहन सरकारी के महुजा मोड से कुछ दुर पहले ही मुखबीर खास एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट बढ गया। हम पुलिस वाले एकाएक महुजा तिराहे पर खडे व्यक्ति के पास जैसे ही पहुंचा कि हम पुलिस वालों को देखकर मार्टिनगंज रोड की तरफ तेज कदमों से चलने लगा कि हम पुलिस वालों ने घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर 50 कदम मार्टिनगंज की तरफ जाते जाते पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया अपना नाम 1. विक्कू उर्फ विपुल राजभर पुत्र विरजू राजभर साकिन ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष बताया। भागने का कारण बताया कि साहब मेरे चाचा सोचन राजभर पुत्र दुखी रा...

हत्या के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । १८ जनवरी को  सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी कि आदेवक के पुत्र मनीष राय को साजीश कर गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/21 धारा 147,148,149,506,352,302,34,120बी भादवि व 7 CLA ACT थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बनाम1. कृष्णा राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय 2.कौशल किशोर राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय साकिनान अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ 3.दीपक उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र जगतनारायण राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 4.अभिषेक उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय 5.चन्द्रशेखर उर्फ घुरहु सरोज पुत्र बटोही सरोज 6. राजेन्द्र प्रजापति पुत्र चौधरी 7. गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय पुत्र कल्पनाथ राय 8. चन्दन राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय 9.जयप्रदा राय पत्नी गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय साकिनान ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ तथा दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत होकर अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही थी।  ...

मनीष यादव के नेतृत्व में बूढ़नपुर में शिवपाल सिंह यादव का हुआ भव्य स्वागत

Image
आजमगढ़। विधानसभा अतरौलिया बूढनपुर में जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में किसानों मजदूरों गरीबों मजलूमों असहायों पीडितों शोषितो वंचितों दलितों के मसीहा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव के आगमन पर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।          मनीष यादव के भव्य स्वागत से अभिभूत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मनीष यादव के उज्जवल भविष्य का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा के माध्यम से किसानों, मजदूरों, नौजवानों को जागरूक कर भाजपा सरकार की नाकामियां बताने में कामयाब रहें हैं।            उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नारा दिया था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। अगर नारे को मूर्तरूप देना था तो सरकार को सबका साथ देना चाहिए था लेकिन किसान हो, नौजवान हो या फिर व्यापारी सभी दुखी हैं। देश में रोजगार पूरी तरह खत्म हो चुका है। विकास कहीं हो नहीं रहा है और अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यहां तक कि मानइस मे...