हत्या के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । १८ जनवरी को सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी कि आदेवक के पुत्र मनीष राय को साजीश कर गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/21 धारा 147,148,149,506,352,302,34,120बी भादवि व 7 CLA ACT थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बनाम1. कृष्णा राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय 2.कौशल किशोर राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय साकिनान अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ 3.दीपक उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र जगतनारायण राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 4.अभिषेक उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय 5.चन्द्रशेखर उर्फ घुरहु सरोज पुत्र बटोही सरोज 6. राजेन्द्र प्रजापति पुत्र चौधरी 7. गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय पुत्र कल्पनाथ राय 8. चन्दन राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय 9.जयप्रदा राय पत्नी गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय साकिनान ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ तथा दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत होकर अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर को हत्या के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 20.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया मय व0उ0नि0 बांक बहादुर सिंह व उ0नि0 तारकेश्वर राय मय हमराह मु0अ0सं0 10/21 धारा 147,148,149,506,352,302,34,120बी भादवि व 7 CLA ACT से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. चन्द्रशेखर उर्फ घुरहु सरोज पुत्र बटोही सरोज 2. राजेन्द्र प्रजापति पुत्र चौधरी राम 3.जयप्रदा राय पत्नी गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू प्रसाद राय साकिनान ग्राम अमौडा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को अमिलिया तिराहे के पास हाईवे पर समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
Comments
Post a Comment