Posts

Showing posts from July 21, 2020

30 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है-मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा

Image
                   आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 30 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति  लालगंज, 01 व्यक्ति खालिसपुर बसेवा, 01 व्यक्ति बरोहीपूरा पांडेय, 01 व्यक्ति कनैला अतरौलिया, 01 व्यक्ति ठेकमा, 01 व्यक्ति जहानागंज,  01 व्यक्ति ईसापुर फूलपुर,  01 व्यक्ति पलथी फूलपुर, 01 व्यक्ति मुंडा पल्हनी,  01 व्यक्ति मेंहनगर बाजार मेंहनगर, 01 व्यक्ति नगर पालिका आवास रोडवेज, 01 व्यक्ति सदर तहसील, 01 व्यक्ति बरौना मार्टिनगंज,  01 व्यक्ति सदर बाजार अतरौलिया, 01 व्यक्ति पूरारानी मुबारकपुर,  01 व्यक्ति हरिवंश नगर मेंहनगर,  07 व्यक्ति जवाहर नगर      मेंहनगर, 6 व्यक्ति 20 वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर तथा 01 व्यक्ति पुलिस लाइन आजमगढ़ के रहने वाले हैं।          सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। ...

पुलिस की सक्रियता से अपराधियों के छूटे छक्के

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़, व आदर्श आचारसंहिता के पालन हेतु चलाये गये अभियान के दौरान,थाना 151 सी0आर0पी0 में 40 व्यक्तियों का चालान किया गया।  पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये गये इस अभियान से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि आाजमगढ़ जिले की कमान संभालने वाले त्रिवेणी सिंह के साहसिक कारनामों से अपराधियों ने खुद को या तो अपराध छोड़ दिया या फिर जिला छोड़कर फरार हो गये अपने पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिये पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने हर उस तरकीब का इस्तेमाल किया जिससे उनके जवानों का मनोबल कायम रह सकें। परिणामतः कोरोना काल में उनके देख-रेख में पुलिस के जवानों ने सराहनीय कार्य कर जनता को  यह भरोसा दिलाने में कामयाब रहे पुलिस जनमित्र के रूप में काम कर रही है। 

418 लाभार्थियों को कुल रू0- 125.40 लाख की धनराशि स्वीकृति प्रदान की गयी -समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार

Image
आजमगढ़ । जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 418 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी रू0-30000 की दर से कुल रू0- 125.40 लाख की धनराशि स्वीकृति प्रदान की गयी है। लाभान्वित लाभार्थियों के बचत खाते में आरटीजीएस के माध्यम से तीन दिन के अन्दर स्थानान्तरित कर दी जायेगी । परिवार के कमाऊ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष तक आवेदन किये जाने हेतु आवश्यक प्रपत्र-आय प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र में रू0- 46080 व शहरी क्षेत्र में 56460 वार्षिक से अधिक न हो, आधार कार्ड, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल/उम्र प्रमाण-पत्र सीबीएस बैंक खाता आवेदन कर्ता के नाम से जो चालू स्थिति में (एकल खाता) एक पासपोर्ट पत्र मृत्यु की तिथि से एक वर्ष के अन्दर वेबसाइट http://nfbs.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन किया जायगा, आनलाईन आवेदन पत्र संलग्नों सहित सम्बन्धित तहसील में आवेदन की तिथि से एक माह के अन्दर जमा किया जाना आवश्यक है। लाभार्थियों को एक मुस्त रू0- 30000 आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान है।  

थाना रानी की सराय में पुलिस बल पर हमला करने वाले 5 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
                     आजमगढ़।  दिनाकं 17.07.2020 को समय 21.30 बजे ग्राम आंवक में दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर थाना रानी की सराय का पुलिस बल प्रस्थान कर मौके पर गया था । शान्ति व्यवस्था बनाने के दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया गया ।  जिसमें प्र0नि0 थाना रानी की सराय सहित कई पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से घायल हुए थे । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 88/20 धारा 147,148 , 149, 307,  323, 332, 353, 504,506,427,188 भादवि0 व 3 महा0 अधि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।जिसमें पूर्व में चार अभियुक्तगण गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुके है अन्य अभियुक्तगण फरार चल रहे थे ।             पुलिस अधीक्षक प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 21.07.2020 को विवेचक...

थाना-रौनापार द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
        आजमगढ । दिनांक 19.07.2020 को श्री रमेशचन्द्र साहनी पुत्र स्व0 सीताराम निवासी आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) थाना रौनापार जनपद आजमगढ ने थाना रौनापार पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 29.06.2020 की रात्रि में मेरे दरवाजे से मेरी मोटरसाईकिल नं0- MH 04 DU 2302 किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 142/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई ।              पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0त्रिवेणी सिंह  द्वारा  अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2020 को थानाध्यक्ष रौनापार उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव मय हमराहियान के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 142/2020 धारा 379 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त गुलफाम हाशमी पुत्र सेराजुद्दीन हाशमी सा0 आराजी देवारा नैनीजोर (नई बस्ती) थाना रौनापार जनपद आज...

थाना बरदह क्षेत्र के घर में घूस कर महिला के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़़।  दिनांक 20.07.2020 को श्रीमती मन्दाकिनी गिरी  पत्नी अनिल गिरी  सा0  दरियापुर बसही थाना बरदह जनपद आजगमढ द्वारा थाना बरदह पर शिकायत दर्ज करायी कि दिंनांक 16.07.2020 को मेरे पड़ोस के विकास गिरी पुत्र रामआसरे गिरी निवासी ग्राम दरियापुर बसही थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा रात्रि 1 बजे के घर मे मेरे साथ छेडखानी किया गया । जिसके संबंध मे मु0अ0स0-175/2020 धारा 354,452 भादवि बनाम विकास गिरि पुत्र रामआसरे गिरी ग्राम दरियापुर बसही थाना बरदह आजमगढ के पंजीकृत किया गया ।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बरदह को उक्त प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में आज दिनांक 21.07.2020 को  प्रभारी निरीक्षक बरदह के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्तलाल मय हमराह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान  मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0स0 175/2020 धारा 354,452 भादवि से सम्बन्...

पकड़ें गये कोख के सौदागर, सामने आया शर्मनाक सच

Image
        आजमगढ़। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पकड़ी गईं दो महिलाओं सहित कोख के पांच सौदागरों के पीछे अंतरराष्ट्रीय गैंग है। इसकी सरगना नेपाल की एक अस्पताल संचालिका है। गैंग में करीब 25 सदस्य हैं, इनका हरियाणा तक फैला हुआ है। यह गैंग जन्म से पहले बच्चों का सौदा करता है। इनमें बच्चियों की अधिक मांग है। इसके पीछे का काला सच इंसानियत को शर्मसार करने वाला है।  19 जून को मिली एक सूचना के आधार पर आगरा पुलिस ने लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान दो कार में दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार किया था। एक कार दो युवक और एक महिला मिले। इनमें चालक नई दिल्ली के बदरपुर निवासी अमित, नई दिल्ली के हर्ष विहार निवासी राहुल और फरीदाबाद के धीरज नगर निवासी रूबी थी।  रूबी के पास एक नवजात बच्ची भी थी। उनके पास से गेटवेल मेडिसेंटर की मेडिकल रिपोर्ट मिलीं। दूसरी कार में चालक प्रदीप कुमार निवासी धीरज नगर, फरीदाबाद और गिरधावर एन्क्लेव निवासी नीलम थे। महिला के पास से दो नवजात बच्ची मिलीं। इनके पास धरम देवी हॉस्पिटल की रिपोर्ट मिलीं। यह दस्तावेज बच्चा पैदा होने से संबंधित थे।  कोख के सौद...

निर्माण के विनियमितीकरण हेतु शमन योजना 21 जुलाई 2020 मात्र 06 माह हेतु लागू की गयी है-सचिव विकास प्राधिकरण आजमगढ़

Image
        आजमगढ़ । सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बैजनाथ ने बताया है कि अनधिकृत निर्माण/स्वीकृत मानचित्र से अधिक किये गये निर्माण के विनियमितीकरण हेतु शमन योजना-2020 शासन द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2020 से दिनांक 20 जनवरी 2021 तक की अवधि हेतु मात्र 06 माह हेतु लागू की गयी है।          उन्होने बताया कि शमन योजना लागू होने की उक्त अवधि दिनांक 21 जुलाई 2020 से दिनांक 20 जनवरी 2021 की उक्त अवधि में अपराधों का शमन उपविधि-2010 के प्राविधान स्थगित रहेंगे। इस योजना को लागू किये जाने के फलस्वरूप विकास प्राधिकरणों तथा अवैध निर्माणकर्ताओं के मध्य चल रहे विवादों एवं मुकदमेबाजी का समाधान हो सकेगा। केन्द्र/राज्य सरकार, स्थानीय निकाय तथा शासकीय एवं शासन के अधीन संस्थाओं/उपक्रमों की भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर किया गया निर्माण, तालाब, जलाशय, नदी एवं नालों से आच्छादित सार्वजनिक उपयोगिताओं यथा सड़कें, रेलवे लाइन, पार्क एवं खुले स्थल हरितपट्टी, एसटीपी, महायोजना/जोनल प्लान की प्रस्तावित भूमि पर किया गया निर्माण, अनधिकृत कालोनियों अथवा उनके अन्तर्गत स्थित भ...

कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
         आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिग्त कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु कतिपय निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।           जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉक 20 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम गड़ेरीपट्टी, तहसील सगड़ी, 2-राजस्व ग्राम कौड़िया, तहसील निजामाबाद, 3-राजस्व ग्राम भगवानपुर, तहसील लालगंज में 01-01 व्यक्ति तथा 4-मोहल्ला पूरा दीवान, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में 02 व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद ...

यू.पी. की राजनीति में स्व0 टंडन को अलग अलग किस्म के प्रयोगों के लिए जाना जाता रहा है-शिवमोहन शिल्पकार

Image
आजमगढ़। मध्य प्रदेश के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया। उनके बेटे आशुतोष ने इस बात की पुष्टि की. लालजी टंडन कई दिनों से बीमार थे। अस्पताल में भर्ती थे यही कारण था कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया गया था।  उनके निधन के बाद देश व प्रदेश कई बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।       लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार  ने कहा कि स्व0 लालजी टंडन को यह देश महान नेता के रूप जानता रहा है उनकी मौत से भारतीय राजनीति की  अपूर्णनीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल  ही नहीं नामुमिकन है।  मैं उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालजी टंडन को उनकी समाज सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबू...

आज का दिन महिलाओं के खुशी का दिन, प्रतिभा पाटिल बनी थी आज के दिन देश की प्रथम महिला-रीता मौर्य

Image
           आजमगढ़। शहर कांग्रेस की अध्यक्षा रीता मौर्या ने कहा कि देश की महिलाओं के लिए 21 जुलाई का दिन खुश होने की एक खास वजह लेकर आया। 12 बरस पहले इसी दिन देश को प्रतिभा पाटिल के रूप में पहली महिला राष्ट्रपति मिलीं। 19 दिसंबर 1934 को जन्मीं प्रतिभा देवीं सिंह पाटिल 2007-2012 तक देश की 12वीं राष्ट्रपति बनीं, वह देश का यह सर्वोच्च संवैधानिक पद ग्रहण करने वाली पहली महिला थीं। वह 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहीं और 25 जुलाई 2007 को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई। और देश-दुनिया के इतिहास में 21 जुलाई की तारीख में भारत के सर्वश्रेष्ठ पद पर महिलाओं के नाम दर्ज हो गया।  प्रतिभा पाटिल स्वतंत्र भारत के 60 साल के इतिहास में देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने वाली प्रथम महिला राष्ट्रपति हैं।  प्रतिभा पाटिल कांग्रेस पार्टी के साथ काफी लम्बे समय से जुड़ी रहीं और राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते समय वो राजस्थान की राज्यपाल थीं. वो 2007 से 2012 तक देश की 12वीं राष्ट्रपति रहीं । प्रतिभा पाटिल का जन्म ‘जलगाँव’ के ‘नदगाँव’ नामक ग्राम में 19 दिसम्ब...

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के फैसले से बदल गयी थी देश की तस्वीर, करोड़ों लोगों को हुआ फायदा-निर्मला भारती

Image
          आजमगढ़।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपने साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता है। इसमें कई फैसले ऐसे हैं जिन्होंने देश की तकदीर ही बदल दी थी। ऐसा ही एक फैसला देश के प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण करना। इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई 1969 को देश के 14 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण कर दिया था। इस दिन को फाइनेंशियल सेक्टर में काफी अहम माना जाता है। जिस समय इन 14 बैंकों का सरकारीकरण किया गया था, उस समय इन बैंकों में देश के कुल बैंक डिपॉजिट का 85 फीसदी हिस्सा जमा था। कहा जाता है कि इंदिरा गांधी ने बैंकिंग कंपनियां अध्यादेश (अधिग्रहण और उपक्रमों का स्थानांतरण) पारित कर प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण किया था। इंदिरा सरकार के इस फैसले के पीछे वजह काफी बड़ी थी। खबरों के अनुसार आजादी के बाद 1955 तक मात्र आठ साल में ही देश में छोटे-बड़े 361 बैंक नाकामयाब हो पाए थे। इन बैंकों ने कृषि क्षेत्र के विकास और सरकारी योजनाओं को लागू करने में कोई मदद नहीं की थी। इसको देखते हुए सरकार ने आर्थिक स्थिरता और जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला लिया था। इसके 11 साल बाद एक ब...

उपेंद्र शर्मा बनाए गये लोजपा के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के वाराणसी जिला अध्यक्ष

Image
         आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार द्वारा वाराणसी कैंट के समीप गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहूत किया बैठक की अध्यक्षता आलोक गुप्ता एवं संचालन दीपक विश्वकर्मा ने किया बैठक के दौरान श्री शिल्पकार ने  पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के वाराणसी जिला अध्यक्ष पद पर उपेंद्र शर्मा को नियुक्त किया और पार्टी के नीति और निर्देशों का  साक्षर पालन करने का संकल्प दिलवाया पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी एवं युवा तेजस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा एवं सांसद भारत सरकार चिराग पासवान जी के प्रति अपना आस्था एवं सहानुभूति नवनीत जिला अध्यक्ष ने  आभार प्रकट किया और पार्टी के प्रति समर्पित होकर पार्टी की गति को गतिशील व मजबूत बनाने का संकल्प लिया पार्टी के समस्त जिला कमेटी विधानसभा कमेटी वह ब्लॉक कमेटी के साथ-साथ पंचायत स्तर पर मजबूत कर संगठन खड़ा करने का भरोस...