418 लाभार्थियों को कुल रू0- 125.40 लाख की धनराशि स्वीकृति प्रदान की गयी -समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार

आजमगढ़
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 418 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी रू0-30000 की दर से कुल रू0- 125.40 लाख की धनराशि स्वीकृति प्रदान की गयी है। लाभान्वित लाभार्थियों के बचत खाते में आरटीजीएस के माध्यम से तीन दिन के अन्दर स्थानान्तरित कर दी जायेगी । परिवार के कमाऊ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष तक आवेदन किये जाने हेतु आवश्यक प्रपत्र-आय प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र में रू0- 46080 व शहरी क्षेत्र में 56460 वार्षिक से अधिक न हो, आधार कार्ड, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल/उम्र प्रमाण-पत्र सीबीएस बैंक खाता आवेदन कर्ता के नाम से जो चालू स्थिति में (एकल खाता) एक पासपोर्ट पत्र मृत्यु की तिथि से एक वर्ष के अन्दर वेबसाइट http://nfbs.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन किया जायगा, आनलाईन आवेदन पत्र संलग्नों सहित सम्बन्धित तहसील में आवेदन की तिथि से एक माह के अन्दर जमा किया जाना आवश्यक है। लाभार्थियों को एक मुस्त रू0- 30000 आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या