Posts

Showing posts from February 7, 2020

पूर्व विधायक रामदर्शन यादव व लालचन्द्र ‘‘बाबुजी’’ ने पोस्टमार्टम हाऊस पहुॅच मृत युवकों के परिजनों को दी सात्वना

Image
आजमगढ़। प्रसपा के महासचिव व मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव व लालचन्द्र ‘‘बाबुजी’’ ने मुबारकपुर थाने के जमुड़ी गांव के पास अनियंत्रित बोलेरो द्वारा रौंद दिये गये मृत युवकों के परिजनों को पोस्टमार्टम हाऊस पहुॅच दी सात्वना। ज्ञात हो कि मुबारकपुर थाने के भगनवानपुर गांव का 45 वर्षीय रामदरस उर्फ साधू राजभर और 40 वर्षीय हवलदार राम पुत्र संपत राम साइकिल से शहर में मजदूरी कर वापस घर जा रहे थे। वहीं, मुबारकपुर थाने के ही रानीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील यादव पुत्र जोखू यादव बाइक से शहर से घर के लिए जा रहा था। आजमगढ़-सठियांव मार्ग पर जमुड़ी गांव के शीशा ढाबा के पास पीछे से आई बोलेरो ने साइकिल सवार दोनों मजदूरों और बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घायलावस्था में तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में ही रामदरश और बाइक सवार सुनील यादव ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे मजदूर हवलदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जनकारी होने पर प्रसपा के महासचिव व मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव व लालचन्द्र यादव ‘‘बाबुजी’’ ने पोस्टमार्टम हाऊस पहुॅच मृत युवकों के परिजनों को ढाढ़स बधाया।  ...