Posts

Showing posts from October 9, 2021

कूटरचना व जलसाजी करने वालों के प्रमाण पत्र हुये रद्द

Image
               आजमगढ़। अभिलेखों में कूटरचना व जलसाजी कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार नौकरी करने वाले तीनों भाईयों के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किये जाने का आदेश जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने दिया है। यह कार्यवाही मेंहनगर तहसील के टण्डवा खास गांव निवासी बालेश्वर सिंह पुत्र स्व. शिवपूजन सिंह के शिकायत पर हुई है।मेंहनगर तहसील के टण्डवा खास गांव निवासी रामकुमार गोंड, श्याम गोंड एवं लक्षिमन गोंड पुत्रगण मोती राम को क्रमांक 641 3 जनवरी 2007, 608 19 दिसम्बर 2006 व 607 19 दिसम्बर 2006 को तहसील मेंहनगर द्वारा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था। जाति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद तीनों भाई अनुसचित जनजाति के कोटे से सरकारी नौकरी कर रहे हैं। जब इसकी जानकारी बालेश्वर सिंह स्व. शिवपूजन को हुई तो उन्होने मामले की शिकायत अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, आयुक्त न्यायिक मंडल आजमगढ़ व जिलाधिकारी से किया। जिसमें उन्होने राम कुमार गोंड, श्याम गोंड, लक्षिमन गोंड पुत्रगण मोतीराम गोंड को पिछड़ी जाति (कहार) होने के बाद भी अभिलेखों में कूटरचना कर...

कश्मीर घाटी में हुई हिन्दूओं की नृशंस हत्या के विरोध में मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका

Image
                    आजमगढ़। कश्मीर घाटी में हुई हिन्दूओं की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका। राष्ट्रपति को पत्रक भेजकर पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक आतंकवाद पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।बजरंग दल के जिला संयोजक शशांक तिवारी ने कहाकि कश्मीर घाटी में पांच दिनों में सात हिन्दुओं की पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हत्या कर दिया। आतंकवादियों के इस कृत्य से देश का हिन्दू समाज आहत है। घाटी                में हिन्दूओं का पुर्नवास रोकने और भयभीत कर पलायन के लिए मजबूर करने के लिए आतंकवादियों ने यह घृणित कार्य किया है। उन्होने कहाकि भारत की पावन धरती को रक्तरंजित व विभाजित करने की मानसिकता रखने वालों को चिन्हित कर सेना को इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए पूरी छूट देनी चाहिए। उन्होने कहाकि आतंकवाद पूरे विश्व की समस्या है। आतंकवाद का राजनैतिक हथियार के लिए प्रयोग करने वाले आतंकी...