Posts

Showing posts from July 1, 2020

डाक्टर्स डे पर करोना योद्धाओं का भारत रक्षा दल ने किया सम्मान

Image
          आजमगढ़। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर जो इस कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात मरीजों की सेवा में लगे रहे उन्हीं डॉक्टरों में अजय प्रताप सिंह और डॉक्टर वाई एम सलमानी साहब व डॉक्टर एम ए खान को डाक्टर्स डे भारत रक्षा दल द्वारा पौधा और पीपी किट देकर सम्मानित किया गया। भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण ने बताया डॉ अजय प्रताप सिंह जी सी एस सी मोहम्बदबाद गोहाना में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं इन्होंने कोरोना महामारी में पूरी तन्मयता के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुये मरीजों की सेवा सेवा के साथ करीब 1500 मजदूरों की भी सेवा के साथ कवरिटीन सेंटर में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिये योगा और प्रणयाम सिखाया।         उनकी सेवा करते करते कब खुद कोरोना के शिकार हो गए इसका पता ही नहीं चला फिर भी हिम्मत न हारते हुए अपने को 14 दिन के लिये PGI में आईसीलोट करते हुए कोरोना पर विजय प्राप्त करके पुनः एक बार फिर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।        मोहम्मद अफ़ज़ल ने बताया कि  डॉक्टर सलमानी जो आज़...

पार्टी पूरे उत्तर पदेश में सदस्यता अभियान चलाने का काम करेगी-रजनीश त्रिपाठी

Image
         आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश सचिव  रजनीश त्रिपाठी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पार्टी पूरे पदेश में सदस्यता अभियान चलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि सदस्यता अभियान को गति देने के लिये तैयार हो जाय।        उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी, दुकानदार, जनप्रतिनिधि आदि ने बढ़ चढ़ काम करते हुए पीड़ित लोगों की मदद की है। वही प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने और उन्हें गंतव्य स्थल तक पहुंचाने में सहयोग रहा है, ऐसे में उनका भी सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेश सचिव रजनीश त्रिपाठी ने बताया की आने वाले विधानसभा सभा चुनाव में हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। आने वाले में चुनाव में ज्यादा प्रचार प्रसार डिजिटल मोड में होने की संभावना है। इसलिए आमजनों को इसके बारे में जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान शुरू हो गया है इसके लिये  श्री त्रिपाठी कहा कि सदस्यता अभियान में किसी प्रकार की कोई दिक्क...

प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिलाधिकारी गम्भीर

Image
         आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं शहर क्षेत्र में जल भराव दूर करने के सम्बन्ध में सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई।         इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु जो सूची उपलब्ध करायी गयी है, उसमें कम से कम 25 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों को रोजगा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, उससे ज्यादा भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।           इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के सभी निर्माण खण्डों के एक्सीयन को निर्देश दिये कि शहर क्षेत्र में जो भी सड़कें हैं, उन सड़कों के किनारे झाड़ियों को साफ करायें और अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में स्वयं जाकर सड़कों पर जो गड्ढ़े हैं, जहाॅ पर जल जमाव हो रहा है, वहाॅ पर पानी निकासी करने की व्यवस्था एवं गड्ढ़ों को ठीक करायें।          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी...

लोटस अस्पताल में एक डाक्टर कोरोना संक्रमित-ए.के. मिश्र

Image
        आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने लोटस अस्पताल आजमगढ़ के प्रबन्धक को निर्देश दिये कि लोटस अस्पताल में एक डाक्टर के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर इनके द्वारा किन-किन वार्डों में  मरीजों को देखा गया है, या जहाॅ-जहाॅ रूके हैं, उस होल्डिंग एरिया को तत्काल 24 घण्टे के लिए बन्द कराते हुए 12 घण्टे के अन्तराल पर 01 प्रतिशत हाइपोक्लोराइड सलूशन से उ0प्र0 सरकार कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सेनेटाइज करायें एवं तत्पश्चात 70 प्रतिशत एल्कोहल से बेड, खिड़की एवं अन्य सभी उपकरण को भी सेनेटाइज करायें। इसी के साथ ही साथ ऐसे सभी कर्मियों को जो कोरोना संक्रमित डाक्टर के डायरेक्ट कन्टैक्ट (02 मीटर से कम दूरी एवं 15 मिनट से अधिक) तक रहे हों, को हाई रिस्क चिन्हित करते हुए उन्हें कोरेन्टाइन करें एवं तत्काल उनका आईटीपीसीआर की जाॅच करायें।           इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि पूर्व पे्रषित सैम्पल्स में  से 09 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें  01 व्यक्ति टुण्डवल, मुरादाबाद आ...

माफिया धुव सिंह उर्फ कुन्टू की 4 सम्पत्त्यिां कुर्क

Image
       आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार द्वारा धारा 14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ की 04 सम्पत्तियों को कुर्क करने की निर्देश दिये गये थे।               इसी के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम सगड़ी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ धु्रव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह के 04 सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। जिसमें 1- कस्बा जीयनपुर चैक से आजमगढ़ रोड पर बायें तरफ तीन मंजिला मकान जो 117 वर्ग मी0 में निर्मित है, अभियुक्त की पत्नी वंदना सिंह के नाम है, 2-कस्बा जीयनपुर, अजमतगढ़ और जीयनपुर रोड पर मौजा खानकाह बहरामपुर मुख्य मार्ग पर 59 वर्ग मी0 में निर्मित भवन अभियुक्त की पत्नी वंदना सिंह के नाम है। 3-ग्राम खर्रा रस्तीपुर में अभियुक्त द्वारा निर्मित गिरजा शंकर स्मृति महाविद्यालय व रूद्र प्रताप पालिटेक्निक कालेज एवं 4-आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर मौजा हसनपट्टी में आबादी गा...

अर्थव्यवस्था में बहुमुखी, चहुमुखी विकास के लिए ..तरह तरह के पैकेज का इन्तजाम किया जा चुका है-येागेश विश्वकर्मा

Image
          आजमगढ़।  विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान-आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष योगेश विश्वकर्मा जी के आवास पर पदाधिकारियों की मीटिंग रखी गई जिसमें विश्वकर्मा समाज में फैले बेरोजगारी को लेकर चर्चा की गई और चर्चा में यह निर्णय लिया गया की जब तक लाक डाउन पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता तब तक हम अपने समाज के लोगों को जो गरीब तबका आर्थिक रूप से कमजोर है उनके भरण पोषण के लिए विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान के पदाधिकारी यथासंभव मदद करने के लिए आगे आते रहेंगे और साथ में ही लोकल फॉर ग्लोबल के ऊपर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समृद्धि, गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था में बहुमुखी, चहुमुखी विकास के लिए तरह तरह के पैकेज का इन्तजाम किया जा चुका है.. और‌ अपने संबोधन में कहा  कि "लोकल को ग्लोबल" बनाने के लिए लोकल सामानों पर फोकस करना होगा ! जो आज ब्रांड है वह कभी लोकल हुआ करते थे ...लोकल लोगों ने ही उसे ग्लोबल बनाया |              हमें अपने देश की अर...

पौध रोपड़ को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता कें बैठक सम्पन्न

Image
आजमगढ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में 05 जुलाई 2020 को पूरे जनपद में एक साथ 4288330 पौधों का रोपण किया जाना है, इसके परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।              जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कल शाम तक सभी विभाग अपने-अपने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष नर्सरी से पौधों का उठान कर लें। इसी के साथ ही साथ समस्त विभाग पौधा लगाने के लिए 08 बजे, 10 बजे, 2 बजे एवं 4 बजे तक नोडल अधिकारियों के माध्यम से लगाये गये पौधों की सूचना कन्ट्रोल रूम देंगे।          इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जितने भी व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये है, उसके पासे 1-1 सहजन का पौधा लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थालों पर पौधरोपण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, डीएफओ संजय विश्वाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, संबंधित जिला स्तरीय अधिका...

5-15 हजार रूपये के ईनामियां 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ। दिनांक 30.06.20 की रात्रि से दिनांक 01.07.20 के सुबह तक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये गये अपराध एंव अपराधीयो , वांछित वारण्टी इनामिया के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 शेर सिंह तोमर मय हमराहीयान के वांछित वारण्टी व इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुड़ियार ईदगाह पर मामुर थे कि मुखविर खास ने आकर बताया कि मु0अ0सं0 110/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित/ इनामिया अभियुक्तगण 1. अबरार अहमद पुत्र स्व0 अली अहमद उम्र करीब-41 वर्ष 2. मोहम्मद कैफ पुत्र अबरार अहमद उम्र करीब 19 वर्ष साकिनान- मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़ ग्राम नियाउज में अपने रिस्तेदार सरवर के घर पर बैठ कर आपस मे बातचीत कर रहे है कि मुखविर खास की सूचना पर विश्वास करके ग्राम नियाउज सरवर के घर पहुच कर इनामिया अभियुक्तगण 1. अबरार अहमद पुत्र स्व0 अली अहमद उम्र करीब-41 वर्ष 2. मोहम्मद कैफ पुत्र अबरार अहमद उम्...

पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा चलाये जा रहे गैंगेस्टर के अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.07.2020 को प्र0नि0 विनोद कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0-159/20 धारा 376 भादवि 3(2)5 एससी/एसटी व ¾ पाक्सो एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त जो दुबरा बाजार में मौजूद है कही जाने की फिराक में कि इस सूचना पर विश्वास कर एसएचओ मय हमराही फोर्स मुखबीर के दुबरा बाजार आये।  मुखबिर दूर से ही इशारा करके हट बड गया दुबरा बाजार में एक व्यक्ति खड़ा होकर वाहन का इन्तजार कर रहा था कि जैसे ही उसके नजदीक पहुंचे कि व सकपका कर भागना चाहा कि हमराही फोर्स द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल बिन्द पुत्र रामअवध बिन्द निवासी ग्राम लिलाई थाना बरदह आजमगढ बताया चूंकि अभियुक्त उपरोक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त है जिसे अपराध का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर सम...

A.T.M.मे घुसकर लगभग 16 लाख रूपया मौजूद चोरी करने का प्रयास करने वाला अभियुक्त पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़। अभियुक्त द्वारा दिनांक 29/30/-06-2020 की रात मे सेन्ट्रल बैक आँफ इण्डिया शाखा अशरफिया यूनिवर्सीटी मे लगा ए0टी0एम0 मे घुसकर ए0टी0एम0 मशीन तोडकर पैसा चोरी करने का प्रयास किया । परन्तु काफी प्रयास के बाद भी ए0टी0एम0 को तोडकर पैसा चोरी करने मे सफल नही हो पाये । शाखा प्रबन्धक की तहरीरपर थाना मुबारकपुर पर मु.अ.स. - 115/2020 धारा 379,511,427 भादवि  पंजीकृत कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 30.6.2020 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के कुशल नेतृत्व मे मुबारकपुर व आस-पास के थानो पर आये दिन हो रही चोरी के रोकथाम के दौरान प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा सेन्ट्रल बैक अशरफिया यूनिवर्सीटी के ए0टी0एम0 के पास से ए0टी0एम0 की मशीन को तोडकर पैसा निकालने करने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया गया । जिससे ए0टी0एम0 मे रखे करीब 16 लाख रूपये पुलिस की सतर्कता से  चोरी होने से बचाया गया । मु0अ0सं0-115/2020 धारा-379,511,427 भाद...

विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
        आजमगढ़। को जिला अस्पताल -आजमगढ़ में विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक अग्रणी योगदान का परिचायक बन कर सारे पदाधिकारी गण एक-एक करके  जिला महामंत्री - कीर्तिमान विश्वकर्मा की अगुवाई में ब्लड बैंक के माध्यम से समाज सेवा के लिए  रक्तदान किया गया इस उपलक्ष में विश्वकर्मा समाज कल्याण संस्थान - आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष - योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा समाज हर वर्ग को जीवन उपयोगी वस्तुएं देने के साथ-साथ मानव जीवन को सुख समृद्धि देने का काम किया है... जिन विश्वकर्मा वंशजों ने अपने खून पसीने से पत्थर को तराश कर भगवान बना दिया हो ऐसे विश्वकर्मा वंशियों के योगदान को समाज हमेशा याद करेगा लेकिन आज विडंबना है हमारे समाज का कि आज भी हमारा समाज अपने औजार को हथियार नहीं समझा अगर समझ लिया होता तो एक योद्धा के रूप में इतिहास रच रहा होता ..लेकिन हमारे पूर्वजों ने समाज को सजाने और संवारने के साथ-साथ सुख सुविधाएं प्रदान करने का काम किया लेकिन मैं कभी-कभी आहत हो जाता हूं कि ...

मण्डलायुक्त ने किया प्रयास को सम्मानित

Image
          आजमगढ़। समाज के दायित्व के प्रति प्रयास सामाजिक संगठन के समर्पण को देखते हुये मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने प्रयास  टीम को मंगलवार को सम्मानित किया। मण्डलायुक्त ने प्रयास संठनक के अध्यक्ष रणजीत सिंह को उत्कृष्ठ कार्याें के लिये अपने आवास पर सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये आगे भी जनसामाजिक दायित्व के लिए कटिबद्ध और बने रहने हेतु प्रेरित किया।  इस दौरान मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि प्रयास ने जिस तरह जनसरोकार के साथ-साथ भ्रष्टाचारियों पर प्रहार किया वह अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय है। कारोना वायरस के बीच कई संगठनों ने नेक कार्याें को जारी रखा उस फेहरिस्त में प्रयास के कार्य अद्वितीय रहे हैं इसलिए हमने उनके उत्कृष्ठ कार्याें के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया, जिसका संस्था हकदार है इस दौरान मण्डलायुक्त ने पर्यावरण और सामाजिक उन्नयन हेतु संस्था कार्य की भूरि-भूरि सराहना भी किया। 

चालू वित्तीय वर्ष में छात्रों के आधार नम्बर आनलाईन वेरिफिकेशन के पश्चात् आवदेन पत्र सबमिट हो सकेगा-जिलाधिकारी

Image
                आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आनलाइन आवेदन पत्र में छात्रों के आधार नम्बर भरने की व्यवस्था पूर्व से ही है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में छात्रों के आधार नम्बर आनलाईन वेरिफिकेशन के पश्चात् आवदेन पत्र सबमिट हो सकेगा। इस प्रक्रिया में छात्रो का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग आदि का सत्यापन होने के पश्चात् आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पत्र सबमिट किया जा सकेगा।  उन्होने कहा कि छात्रों के आधार नम्बर अपडेट किये जाने हेतु सभी छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए, जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हे प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, वे आधार नम्बर को अपने मोबाईल नम्बर एवं राष्ट्रीयकृत/निजी/ग्रामीण बैंकों में खुले बैंक खातो से लिंक/सीड करा लेना चाहिए। हाई-स्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित अपना नाम तथा अपने माता-पिता/पति के नाम के अ...