मण्डलायुक्त ने किया प्रयास को सम्मानित
आजमगढ़। समाज के दायित्व के प्रति प्रयास सामाजिक संगठन के समर्पण को देखते हुये मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने प्रयास टीम को मंगलवार को सम्मानित किया। मण्डलायुक्त ने प्रयास संठनक के अध्यक्ष रणजीत सिंह को उत्कृष्ठ कार्याें के लिये अपने आवास पर सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये आगे भी जनसामाजिक दायित्व के लिए कटिबद्ध और बने रहने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि प्रयास ने जिस तरह जनसरोकार के साथ-साथ भ्रष्टाचारियों पर प्रहार किया वह अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय है। कारोना वायरस के बीच कई संगठनों ने नेक कार्याें को जारी रखा उस फेहरिस्त में प्रयास के कार्य अद्वितीय रहे हैं इसलिए हमने उनके उत्कृष्ठ कार्याें के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया, जिसका संस्था हकदार है इस दौरान मण्डलायुक्त ने पर्यावरण और सामाजिक उन्नयन हेतु संस्था कार्य की भूरि-भूरि सराहना भी किया।
Comments
Post a Comment