Posts

Showing posts from November 11, 2021

पंजीकृत अधिवक्ताओं को अब पांच लाख रुपये एक मुश्त मिल सकेंगे

Image
योगी सरकार का बड़ा फैसला  आजमगढ़। योगी सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र में दिए गए वायदे को पूरा कर दिया है। पंजीकृत अधिवक्ताओं को अब पांच लाख रुपये एक मुश्त मिल सकेंगे। कैबिनेट ने न्याय विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत उप्र अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम-1974 में बदलाव का निर्णय लिया गया। इससे संबंधित अध्यादेश जल्द जारी होगा। इसके तहत उप्र अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति में पंजीकृत अधिवक्ताओं को, पंजीकरण से 30 वर्ष पूर्ण करने पर लगभग 5,848 अधिवक्ताओं को 1.50 लाख रुपए से 05 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाने जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके लिए उप्र अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम-1974 की धारा-13 में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधानमंडल के अगले सत्र में इससे संबंधित विधेयक आएगा।

मिर्जापुर की टीम ने दिखाया कमाल आठ के मुकाबले 15 गोल

Image
                आजमगढ़ । प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मिर्जापुर ने खिताब अपने नाम कर लिया, जबकि बंदीघाट की टीम दूसरे स्थान पर रही। हालांकि दो राउंड के मुकाबले में दोनों टीमें 15-15 गोल कर बराबरी पर रहीं। तीसरे राउंड में मिर्जापुर की टीम भारी पड़ी और आठ के मुकाबले 15 गोल करके बंदीघाट की टीम को हरा दिया। जिसमें बंदीघाट, ककरहटा, मिर्जापुर, आजमगढ़, कोईलारी और भिवंडी सहित आठ टीमों ने भाग लिया। सोमवार की रात पहला सेमी फाइनल मैच कोईलारी और बंदीघाट तथा दूसरा मिर्जापुर और भिवंडी के बीच खेला गया।           प्रथम सेमीफाइनल मैच बंदीघाट ने तीन के मुकाबले 15 गोल से जीत लिया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मिर्जापुर ने भिवंडी से छह के मुकाबले 15 गोल से जीता।मिर्जापुर और बंदीघाट के बीच देर रात फाइनल मुकाबला शुरू हुआ, तो दो राउंड में दोनों टीमें 15-15 गोल बनाकर बराबर रही। निर्णायक मंडल ने तीसरे राउंड का खेल शुरू कराया, जिसमें मिर्जापुर ने 15 गोल और बंदी घाट की टीम केवल आठ गोल ही बना पाई। कांटे की टक्कर में मिर्जापुर की टीम ने जिले के ...

विकास से अछूता एक गांव जहा नहीं पड़ती अधिकारियों की नजर

Image
          आज़मगढ़। भ्रष्टाचार के इस युग मेें कुछ गांव ऐसे जहाॅ आज भी विकास की किरण का नामोंनिशान तक नहीं है सूचनाएं बताती हैं कि जनपद का एक ऐसा गांव जहां अभी तक सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है और 45 घरों की आबादी वाला यह गांव पूरी तरह से विकास से अछूता है। क्षेत्र के दरबरा गांव में लोगों को आवास ना मिलने से काफी नाराजगी है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा 45 घरों की आबादी वाले इस गांव में सिर्फ गिने चुने लोगों को ही आवास नसीब हुआ है बाकी लोग टूटी फूटी झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं तो वही गांव में आने जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है।दरबरा हरिजन बस्ती में लगभग 45 लोगों का कच्चा मकान है जहां लोग बारिश के मौसम में पानी में भीग कर अपना जीवन यापन करते परंतु शासन द्वारा यह दावा किया जाता है कि 50% लोगों को आवास देने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है, वही गांव के दुक्खी ने बताया कि कई बार आवास के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक आवास नसीब नहीं हुआ, वही ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार यह कहा जाता है कि अभी बजट नहीं है ।इन आवास...

मण्डलायुक्त तथा डीआईजी पहुॅचे निजामाबाद सुनी फरियादियों की फरियाद

Image
          आजमगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित 17 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त तथा डीआईजी अखिलेश कुमार ने सोमवार को तहसील निजामाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कई फरियादियों की समस्यायें भी सुनीं, जिनका समयबद्ध रूप से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि गत शनिवार को राजकीय अवकाश होने कारण शासन के निर्देशानुसार अगले कार्य दिवस अर्थात सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। मण्डलायुक्त श्री पन्त के औचक निरीक्षण के समय सम्पूर्ण समाधान दिवस में 17 अधिकारी अनुपस्थित थे, जिसपर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित सभी अधिकारियों को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। अनुपस्थित अधिकारियों में उप चिकित्साधिकारी तहबरपुर व मिर्जापुर, सहायक अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, एबीएसए मिर्जापुर व रानी की सराय, खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय, तहबरपुर व मिर्जापुर, एसएचओ अहरौला व फूलपुर, एडीओ पं...

स्व0 रामविलास पासवान को पद्मभूषण सम्मान मिलने से कार्यकर्ताओं में हर्ष -शिवमोहन शिल्पकार

Image
आजमगढ़  ।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से यह बताया है कि लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस एवं वंचित शोषित वर्गों के बीच में हर्ष उल्लास व्याप्त है इसका मुख्य कारण है कि लोजपा के संस्थापक एवं देश के गौरवशाली भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान जी को मरणोपरांत पदम भूषण देकर सम्मानित किया गया स्वर्गीय पासवान जी को यह सम्मान देश के महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा दिया गया जिससे देश में उन वर्गों के बीच कर्तव्य निष्ठा का आज जगह है जो अपने कर्तव्य निष्ठा के बदौलत देश में अपनी पहचान बनाते हैं वह सदा ही स्मरणीय होते हैं जिस प्रकार देश के आम जनमानस को निरंतर उनके अधिकारों दिलाने का प्रयत्न स्वर्गीय पासवान जी किया करते थे वह अपने आप में एक इतिहास है उसे दोहराने के लिए शायद ही कोई इस धरती पर आए इस देश के लिए गरीब शोषित वंचित वर्गों के लिए दूसरे अंबेडकर के रूप में स्थापित हुए थे हम लोग सदा जीवन उनका स्मरण करते रहेंगे और उनके सदा आभारी रहेंगे आने वाले देश की नहीं विश्व क...