मिर्जापुर की टीम ने दिखाया कमाल आठ के मुकाबले 15 गोल

      

     
 आजमगढ़ । प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मिर्जापुर ने खिताब अपने नाम कर लिया, जबकि बंदीघाट की टीम दूसरे स्थान पर रही। हालांकि दो राउंड के मुकाबले में दोनों टीमें 15-15 गोल कर बराबरी पर रहीं। तीसरे राउंड में मिर्जापुर की टीम भारी पड़ी और आठ के मुकाबले 15 गोल करके बंदीघाट की टीम को हरा दिया। जिसमें बंदीघाट, ककरहटा, मिर्जापुर, आजमगढ़, कोईलारी और भिवंडी सहित आठ टीमों ने भाग लिया। सोमवार की रात पहला सेमी फाइनल मैच कोईलारी और बंदीघाट तथा दूसरा मिर्जापुर और भिवंडी के बीच खेला गया।
        प्रथम सेमीफाइनल मैच बंदीघाट ने तीन के मुकाबले 15 गोल से जीत लिया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मिर्जापुर ने भिवंडी से छह के मुकाबले 15 गोल से जीता।मिर्जापुर और बंदीघाट के बीच देर रात फाइनल मुकाबला शुरू हुआ, तो दो राउंड में दोनों टीमें 15-15 गोल बनाकर बराबर रही। निर्णायक मंडल ने तीसरे राउंड का खेल शुरू कराया, जिसमें मिर्जापुर ने 15 गोल और बंदी घाट की टीम केवल आठ गोल ही बना पाई। कांटे की टक्कर में मिर्जापुर की टीम ने जिले के बंदीघाट को सात गोल से पराजित कर दिया। चांदपार के प्रधान हाशिम और पूर्व प्रधान शहाबुद्दीन खान ने प्रथम और द्वितीय स्थान पर ही टीमों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर महताब खान, निसार अहमद, असद इदरीश आदि मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या