आजमगढ़ । गैंगस्टर के मुकदमे में फरार सूदखोर अरुण यादव पर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करने के साथ ही शिकंजा कसने में लग गयी है। तहसीलदार की मौजूदगी में पांच ट्रक व एक बोलेरो कुर्क कर लिया। इस प्रकार अरुण की कुर्क की गई अब तक 10 वाहनों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 17 लाख 61 हजार रुपये तक जा पहुंची है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी अरुण यादव सूद का अवैध रूप से कारोबार करता है। उसके ऊपर इलाके के दर्जनों लोगों को सूद पर रुपये देकर उनकी जमीन व मकान जबरन बैनामा कराने का आरोप है। आरोपित अरुण से पीड़ित लगभग तीन दर्जन लोगों ने कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीक एसपी बबलू कुमार से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र दिया था। उसके बाद पुलिस ने बबलू के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अरुण यादव के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसकी चल-संपत्ति को कुर्क करने कवायद शुरू कर दी। ...
Posts
Showing posts from June 28, 2021
कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्ग ने आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई-ओमप्रकाश यादव
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के द्वारा आरटीआई विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला व ब्लाक के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय पर रविवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया।स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहाकि पिछड़ा वर्ग चौपाल के माध्यम से दो सौ पिछड़े वर्ग बाहुल्य गांवों का चयन कर चौपाल कार्यक्रम करना है। पिछड़े वर्ग का उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव में चौपाल में उपस्थित सम्मानितजनों को सर्वसम्माति से गांव का अध्यक्ष चुना जाय जिससे कांग्रेस पार्टी के नीतियों का जनमानस के मानस पटल पर स्थापित किया जा सकें। कांग्रेस की स्थापना ही स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्व के आधारभूत सिद्धान्तो पर हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्ग के खुशहाली, सम्पन्नता, न्याय, शैक्षणिक विकास सामाजिक राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई गई थी। आरटीआई विभाग के प्रांतीय प्रांतीय महासचिव ...
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के द्वारा आरटीआई विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला व ब्लाक के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय पर रविवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहाकि पिछड़ा वर्ग चौपाल के माध्यम से दो सौ पिछड़े वर्ग बाहुल्य गांवों का चयन कर चौपाल कार्यक्रम करना है। पिछड़े वर्ग का उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव में चौपाल में उपस्थित सम्मानितजनों को सर्वसम्माति से गांव का अध्यक्ष चुना जाय जिससे कांग्रेस पार्टी के नीतियों का जनमानस के मानस पटल पर स्थापित किया जा सकें। कांग्रेस की स्थापना ही स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्व के आधारभूत सिद्धान्तो पर हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्ग के खुशहाली, सम्पन्नता, न्याय, शैक्षणिक विकास सामाजिक राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई गई थी। आ...