आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के द्वारा आरटीआई विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला व ब्लाक के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय पर रविवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहाकि पिछड़ा वर्ग चौपाल के माध्यम से दो सौ पिछड़े वर्ग बाहुल्य गांवों का चयन कर चौपाल कार्यक्रम करना है। पिछड़े वर्ग का उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव में चौपाल में उपस्थित सम्मानितजनों को सर्वसम्माति से गांव का अध्यक्ष चुना जाय जिससे कांग्रेस पार्टी के नीतियों का जनमानस के मानस पटल पर स्थापित किया जा सकें। कांग्रेस की स्थापना ही स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्व के आधारभूत सिद्धान्तो पर हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्ग के खुशहाली, सम्पन्नता, न्याय, शैक्षणिक विकास सामाजिक राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई गई थी।
आरटीआई विभाग के प्रांतीय प्रांतीय महासचिव श्यामदेव यादव ने कहाकि मनरेगा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना एवं सूचना का अधिकार जैसी सफल योजना आम आदमी की आम जीवन को काफी हद तक बेहतर बनाया।
अंत में आरटीआई विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहाकि देश की आम जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाआें सही ढ़ंग से क्रियान्वित नहीं कर रही है, जिससे देश की जनता परेशान है। नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। आरटीआई के माध्यम से मैं भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करूंगा। संचालन अमरनाथ राजभर ने किया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष रमाशंकर शर्मा, राज यादव, गोविन्द गुप्ता, रोहित यादव, राजाराम चौहान, पदम चौहान, भावेश, प्रमोद यादव, रविप्रकाश, शम्भू शास्त्री, जयप्रकाश विश्वकर्मा, सकलदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment