Posts

Showing posts from June 17, 2020

21 दिनों में कोविड-19 को कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उस हाटस्पाट को बन्द करने का निर्देश-जिलाधिकारी

Image
                     आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।            इसी क्रम में उ0प्र0 शासन द्वारा धार्मिक पूजा स्थलों,कार्यालय, माॅल, होटल एवं रेस्टोरेंट को खोलने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के क्रम में दिशा निर्देश जारी करते हुए इन्हें दिनांक 08 जून 2020 से लागू कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अनुपालन कराये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।  जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में वर्तमान में कुल 71 कन्टेनमेंट जोन चिन्हित हैं, जिनमें भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल...

कोरोना का एक पाजीटिव मरीज ईलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया - ए.के. मिश्र मुख्य चिकित्साधिकारी

Image
           आजमगढ़ ।  मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि 04 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 167 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 15 एक्टिव केस हैं, 146 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 06 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।         उन्होने बताया कि कुल 15 एक्टिव केस में 07 मरीज एल-1 अस्पताल (महामृत्युंजय डेण्टल कालेज इटौरा, आजमगढ़), 07 मरीज एल-3 (पीजीआई चक्रपानपुर) में भर्ती कराकर ईलाज किया जा रहा है तथा 01 कोरोना पाजीटिव मरीजों को ईलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है। 

थाना तहबरपुर के सेमरा चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

Image
            आजमगढ़।  को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफ़ेसर त्रिवेणी सिंह के द्वारा लाॅकडाउन के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना तहबरपुर के सेमरा चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे,  प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर देवानंद तथा चौकी क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

शाबास त्रिवेणी सिंह

Image
       आजमगढ़ ।     जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने वाले बदमाश अब आराम से बच नहीं पायेंगें ।  पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने एसपी क्राइम,सीओ क्राइम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के नेतृत्व में  ‘आपरेशन सील’  नाम से एक टीम गठित की है। इस टीम के लोग घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी का लोकेशन ट्रेस करके उस इलाके को तीन मिनट के अंदर सील कर देंगे और अ राम पराधी जिले से बाहर नही भाग पायेगा।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बदमाश घटना को अंजाम देकर दूसरे थाना क्षेत्र में या जिले के बाहर चले जाते है जिससे बदमाशों की पहचान करने में परेशानी होती है और उनको पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और बदमाश फिर उस क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देते है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आपरेशन सील की शुरूआत की है। इसमें जिले के कुल 153 मुख्य मार्ग की चिन्हित की गई है। जहां से न केवल एक थाने से दूसरे थाने की सीमाएं सील की जा सकती हैं, बल्कि इसके जरिए पूरे जिले को एक साथ सील किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थान...

अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
              आजमगढ़ ।  पुलिस अधीक्षकप्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान वाहन चेकिंग व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पल्हना बजार के उत्तर भोजपुर भरौटी पर चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति जो पैदल आ रहा था कि हम पुलिस वालो को देखकर भागना चाहा कि कर्म0गण की मदद से 10-15 कदम जाते-जाते पकड़ लिया गया दौरान तलाशी अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद कट्टा नाजायज 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 121/2020  धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया तथा वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया । 

देवगाँव पुलिस द्वारा देहज हत्या के अभियुक्तो को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

Image
             आजमगढ़ ।  थाना-देवगांव पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान वाहन चेकिंग व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्तों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तारी वाछिंत अभियुक्त तथा अपराधियो के पकड़े जाने हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मु.अ.स. 120/20 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डी.पी. एक्ट के वांछित अभियुक्तगण आलोक चौहान पुत्र राम बृक्ष चौहान 2- रामबृक्ष चौहान पुत्र स्व0 बालरूप चौहान 3- श्रीमती संतारा देवी पत्नी रामबृक्ष चौहान को समय करीब 08.45 बजे जिवली नहर तिराहा से गिरफ्तार किया गया तथा वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया । 

थाना महराजगंज का एक वांछित गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। महिला सम्बन्धित संगीन अपराधो पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 17.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराही फोर्स के क्षेत्र में मामूर थे कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/2020 धारा 376, 506 IPC 3/4 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त अमरजीत पुत्र भीम राम सा0  हुँसेपुर (रामजियावन) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़की गिरफ्तारी बेकारू तिराहा से आज सुबह 06.15 बजे मुखबीर खास की सूचना पर की गयी। अभियुक्त को मा0 न्यायालय आजमगढ़ भेजा गया । 

त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ ।  एसपी द्वारा उत्तर प्रदेश में पहले साईबर अपराधी गैंग का कराया गया पंजीकरण, एटीएम की क्लोनिंग व कार्ड बदलकर बैंकों से पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार जनपद आजमगढ़ सहित उ0प्र0 के विभिन्न जिलो में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तथा एटीएम कार्ड बदलकर मासूम जनता के बैंक खाते से पैसा निकालने की शिकायते विगत काफी दिनों से लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के नेतृत्व में साईबर सेल व स्वाट प्रभारी तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर यथा शीघ्र उक्त गैंग का खुलासा व गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।  इसी अभियान में कार्यवाही करते हुए दिनांक-17.06.2020 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराहीयान व SOG प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह मय टीम व का0 म नीष कुमार सिंह साइबर सेल को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सुरहन तिराहे पर संदिग्ध अवस्था मे खड़े है अपराधी किस्म के प्रतीत होते ह...