शाबास त्रिवेणी सिंह

       आजमगढ़   जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने वाले बदमाश अब आराम से बच नहीं पायेंगें ।  पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने एसपी क्राइम,सीओ क्राइम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के नेतृत्व में ‘आपरेशन सील’ नाम से एक टीम गठित की है। इस टीम के लोग घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी का लोकेशन ट्रेस करके उस इलाके को तीन मिनट के अंदर सील कर देंगे और अराम पराधी जिले से बाहर नही भाग पायेगा।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बदमाश घटना को अंजाम देकर दूसरे थाना क्षेत्र में या जिले के बाहर चले जाते है जिससे बदमाशों की पहचान करने में परेशानी होती है और उनको पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और बदमाश फिर उस क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देते है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आपरेशन सील की शुरूआत की है। इसमें जिले के कुल 153 मुख्य मार्ग की चिन्हित की गई है। जहां से न केवल एक थाने से दूसरे थाने की सीमाएं सील की जा सकती हैं, बल्कि इसके जरिए पूरे जिले को एक साथ सील किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्रों में इस तरह के जगह का चयन किया गया है। रिस्पांस टाइम चेक करने पर पहुंचने की दूरी भी करीब तीन मिनट की आ रही है। इन प्रत्येक चिन्हित स्थानों पर संबंधित थाने की पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें पीआरबी की गाड़ी और बाइक दोनों के अलावा कोबरा टीम को भी शामिल किया गया है। कुछ लिंक मार्ग हैं। जहां पर पीआरबी की गाड़ियां तैनात ही रहती हैं। इसके तहत कुल 153 पुलिस के रिकार्ड में है। आपरेशन सील की ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसवालों को अत्याधुनिक असलहे दिए गए हैं। जिनका उपयोग वह कार्रवाई के दौरान कर सकते हैं। एसपी ने बताया कि इस काम के लिए चार टीमो का गठन किया गया है जिसकी कमान एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल,सीओ क्राइम मो0 अकमल खां, स्वाट टीम व सर्विसलांस को सौंपी गयी है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या