Posts

Showing posts from February 2, 2020

असंख्य समाज पार्टी के आजमगढ़ अध्यक्ष बनाये गये ज्ञानेन्द्र मिश्र

Image
          आजमगढ़। आज असंख्य समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें गरीब किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों नवयुवकों तथा मध्यम वर्ग के लोगों व्यापारियों के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के लोगों के बहुत ही घातक है। असंख्य समाज पार्टी इस बजट को निरंकुश सरकार का बजट मानते हुये इसकी कड़ी निन्दा करती है।     इस मौके पर ज्ञानेन्द्र मिश्र को आजमगढ़ जिले का नया अध्यक्ष नियुक्त करते हुये कहा कि आशा ही वरन् विश्वास है कि ज्ञानेन्द्र मिश्र पार्टी और समाज के हित के काम करेंगे। अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुये ज्ञानेन्द्र उर्फ मोनू मिश्र ने कहा कि वह पार्टी के दिये दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वाह करूगां और पार्टी की गोपनीयता तथा समाज के लिये हमेशा-हमेशा काम करता रहूॅगा।     इस मौके पर सर्वश्री संतोष मिश्र, सुदामा मिश्र अभिषेक सिंह, हरिकेश यादव, विशाल यादव शम्भू शास्त्री सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।