Posts

Showing posts from August 17, 2020

रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ

Image
आजमगढ़। । रीता मौर्या अध्यक्ष शहर कांग्रेस पार्टी व प्रेमलता उपाध्यक्ष के द्वारा तहसील मेंहनगर में एस0डी0एम0 प्रियंका     प्रियदर्शी  से मुलाकात करके ग्राम मधुपारा, पोस्ब्ट-खजुरी में पंचायत भवन के निर्माण के चर्चा हुई।   चूॅकि मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन कई वर्षों से नहीं बन रहा था। एम0डी0एम व तहसीलदार से मिलकर मौके पर लेखपाल व प्रधान को बुलाकर गाॅव वालों के सामने मामले का निस्तारण कराया और प्रधान द्वारा गाॅव वालों को सामने पंचायत भवन बनने की सहमति कराई और प्रधान को इसे शीघ्र बनाने को कहा गया कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष रीता मौर्या के प्रयास से मधुरापारा गाॅव में पंचायत भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है।  किचन एवं गार्डेन बनाये जाने के लिए 786 प्राथमिक विद्यालयों को चयनित किया गया-डी.एम.                         आजमगढ़ । - जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिक विद्यालयों में किचन, गार्डेन, पूर्वांचल  एक्सपे्रव वे एवं गोरखपुर लिंक एक...

लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एक महा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा -शिवमोहन शिल्पकार

Image
आजमगढ़।  भारत के 74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर ध्वजरोहण एवं भारत के वीर महान सपूतों क्रांतिकारी योद्धाओं सुभाष चंद्र बोस, चंद्र शेखर आजाद ,शहीदे आजम भगत सिंह के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।                 श्री शिल्पकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की आज हम लोग भारत को लोकतंत्र के रूप में जान पा रहे हैं तो इन महान क्रांतिकारी योद्धाओं का बहुत बड़ा योगदान है हम लोगों के लिए एक ऐसी विचार धाराओं का संग्राम भंडार छोड़ गए हैं जो सदा हम लोगों स्मरण करते हुए भारत के जब भी लोकतंत्र को कोई कड़ा प्रहार करने का प्रयास करेगा हम लोग उनके पद चिन्हों पर चलकर स्वतंत्रता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे आज देश विपरीत परिस्थिति में जूझ रहा है क्योंकि देश में वैश्विक महामारी करो ना संक्रमण बढ़ता जा रहा है कहीं न कहीं देवासियों मजबूर खड़े है क्योंकि भ्रष्टाचा...

प्रधान की हत्या के मामले मे जिलाधिकारी ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता

Image
                                                  आजमगढ़ । आजमगढ़ में तरवा थाना क्षेत्र के बासगांव ग्राम में शुक्रवार को हुई प्रधान की हत्या के मामले मे शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मृतक प्रधान के परिजनों को आर्थिक सहायता मुख्य मंत्री सहायता कोष से रूपया 5,87,500 का चेक एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति एक्ट के तहत प्रथम किस्त रूपया 4,12,500 खाते मे भेजी गई, इस प्रकार कुल रूपया 10 लाख दी गई। इसी के साथ ही दुर्घटना में मारे गए 12 वर्ष के बालक सूरज के परिजनों को आर्थिक सहायता मुख्य मंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए के चेक दिये गए। जनपद में दस कन्टेनमेंट जोन घोषित कन्टेनमेंट जोन में प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-जिलाधिकारी राजेश कुमार         आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के प...

दीदारगंज में हुई हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़। दिनांक 11.08.2020 को आवेदक श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल पुत्र जगननाथ बरनवाल उम्र करीब 55 वर्ष मूल निवासी ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने पुत्र अमर बरनवाल उम्र करीब 15 वर्ष के दिनांक 10/8/2020 को भोर में करीब 04.00 बजे बिना किसी से बताये कही चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 126/2020 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनांक 12.08.2020 को आवेदक श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर आकर अपने पुत्र अमर बरनवाल की लाश घर के पीछे दक्षिण तरफ नाली में पङे होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया तथा मुकदमा उपरोक्त के विवेचक द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। मृतक अमर बरनवाल का पीएम रिपोर्ट दिनांकित 12.8.2020 के अवलोकन से मृत्यु का वजह एण्टीमार्टम हेड इंजरी अंकित होना पाया गया, जिससे स्पष्ट हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा वादी मुकदमा के पुत्र अमर बरनवाल को कहीं पर मारकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से फेक दिया गया । पोस्टमार्टम र...

थाना-फूलपुर द्वारा 39900 शीशी अवैध मादक दवा एक अदद ट्रक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़। विगत कुछ दिनो से पुर्वांचल मे मादक दवाओ की अवैध तस्करी व बिक्री की सूचनाए प्राप्त हो रही थी । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. लखनऊ के निर्देशन में एस.टी.एफ. की विभिन्न इकाइयो को अवैध मादक पदार्थो के तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके सम्वन्ध मे पुलिस उपाधीक्षक एस.टी.एफ युनिट वाराणसी श्री विनोद कुमार सिह द्वारा युनिट की विभिन्न टीमो को अभिसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम मे दिनांक 15.08.20 को निरीक्षक अरविन्द कुमार सिह व उ0नि0 राघवेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह के अभिसूचना संकलन हेतु जनपद आजमगढ़ मुख्यालय पर मौजुद थे कि जरिए मुखबीर सूचना मिली कि कुछ तस्कर अवैध रुप से मादक दवा PHENSEDYL (कोडीन फास्फेट) को ट्रक से पश्चिम उ0प्र0 की तरफ से सुल्तानपुर शाहगंज होते हुए आजमगढ़ के रास्ते पश्चिम बंगाल जायेगे । उक्त सूचना पर औषधि निरीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री अरविन्द कुमार व औषधि निरीक्षक जनपद महाराजगंज (कैम्प आजमगढ़) श्री शिवकुमार नायक तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर को सूचना देकर ज...

मुख्यंत्री ने कानून व्यवस्था न सुधरने पर किये 12 पुलिस अधिकारियों के तबादले

Image
आजमगढ़ के एस.पी. त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम सेल, लखनऊ भेजा गया आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर, मीरजापुर, आजमगढ़ और बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को बदल कर इधर से उधर कर दिया है।          जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार शाम सात जिलों के एसपी समेत 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर, मीरजापुर, आजमगढ़ और बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को बदल कर इधर से उधर कर दिया है। बताया गया है कि इनके साथ ही पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा और पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.          प्राप्त समाचार के अनुसार, लगातार बढ़ीं आपराधिक घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए शासन एक्शन मोड में है. आगरा में एसपी जीआरपी के पद पर तैनात रहे जोगिन्दर कुमार को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उप...

मुबारकपुर पुलिस की सक्रियता से अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                 आजमगढ़।  दिनांक 16.08.2020 को श्री रामधारी गौड़ पुत्र अवध मुनि गौड निवासी ग्राम उसडा खालसा थाना मुबारकपुर ने थाना स्थानीय पर अपनी पुत्री निशा गौड़ उम्र करीब 18 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । आज सुबह गांव के बगल पोखरे से निशा गौड़ की शव बरामद हुई । सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय जनपद आजमगढ़ व प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद हैं ।  प्रथम दृष्टया जांच में मृतिका के मांग में सिंदूर होना पाया गया है |  बलात्कार कर हत्या कर देने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। नियमानुसार मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है | अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया है | मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।

आजमगढ़ जिले की कार्यकारिणी की घोषणा

Image
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान (युवा प्रभाग) के पदाधिकारियों का मनोयन  आजमगढ़। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान (युवा प्रभाग) आजममगढ़ नगर कार्यकारिणी संगठन का विस्तार श्री जयघोष जी महाराज के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन मंत्री ने घोषित किया। जिसमें नगर अध्यक्ष सुमित मेहता, नगर महामंत्री हरिकेश चैहान, आदित्य सिंह, विजय यादव, माता प्रसाद राय, तथा उपाध्यक्ष विशाल राय, राहुल मौर्या, प्रेमचन्द यादव प्रवीण चैहान एवं सह मीडिया प्रभारी जगदम्बा राय व नगर मंत्री विरेन्द्र यादव को बनाया गया।            इस मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष विभा बरनवाल, अमित प्रताप रघुवंशी (जिलाध्यक्ष आजमगढ़), अजीत बरनवाल श्री जयघोष महाराज, ललित भट्ट (उ0 प्र0 सचिव), चंचल तिवारी (प्रदेश महामंत्री , मधु पाण्डेय(प्रदेश महामंत्री) , प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण सिंह ने खुशी जाहिर किया।            नगर अध्यक्ष सुमित मेहता ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद मोदी सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। ...