मुख्यंत्री ने कानून व्यवस्था न सुधरने पर किये 12 पुलिस अधिकारियों के तबादले
आजमगढ़ के एस.पी. त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम सेल, लखनऊ भेजा गया
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर, मीरजापुर, आजमगढ़ और बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को बदल कर इधर से उधर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार शाम सात जिलों के एसपी समेत 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर, मीरजापुर, आजमगढ़ और बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को बदल कर इधर से उधर कर दिया है। बताया गया है कि इनके साथ ही पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा और पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार, लगातार बढ़ीं आपराधिक घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए शासन एक्शन मोड में है. आगरा में एसपी जीआरपी के पद पर तैनात रहे जोगिन्दर कुमार को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संकल्प शर्मा को जिले की कमान सौंपी गई है. एसपी मीरजापुर, एसपी बदायूं, एसपी बिजनौर व एसपी बागपत भी बदलें गए हैं।
प्रतापगढ़ और आजमगढ़ में हत्या व अन्य आपराधिक घटनाएं हुई थीं। आजमगढ़ में गुरुवार को पिता-पुत्र की हत्या के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। वहीं प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की जान चली गई। इस पर कार्यवाही करते हुये एसएसपी आजमगढ़ के पद पर काफी समय से तैनात रहे त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम सेल, लखनऊ भेजा गया है। वहीं एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह को हटाकर एसपी बागपत के पद पर तैनाती दी गई है। चर्चा है कि अभी तबादलों का का दौर जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment