Posts
Showing posts from May 5, 2020
नशे की लत ने तबाह किया परिवार, पति ने गर्भवती पत्नी को मारी गोली, मौत
- Get link
- X
- Other Apps
जौनपुर। जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र का है. जहां के भटौली गांव में रविवार की रात नशे में धुत युवक में गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. लास्ट टाक संवादसूत्र के अनुसार जब उसने हत्या की तो उस समय वहां चार वर्षीय पुत्र भी पास में ही था। इस दौरान पिता के इस रूप को देख वह भागकर पास की झाड़ियों में छुप गया. इस मुद्दे में सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला व आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है. समाचार है कि इस मर्डर में शामिल तमंचा भी पुलिस को मिल गया है. पुलिस के अनुसार, बच्चे को वैसे पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है. मिली जानकारी में बताया गया है कि मृतका के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं व मर्डर का कारण पति-पत्नी के बीच टकराव को बताया जा रहा है। दरअसल भटौली गांव निवासी दीपक का शादी करीब पांच वर्ष पहले आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के शेरजहांपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह की बेटी नेहा (25) के साथ हुआ था. वहीं दोनों का एक चार वर्ष का बेटा युग भी है। लास्ट टाक संवाद सूत्र के अनुसार, नेहा गर्भवती थी, रविवार देर रात दीपक नशे म...