Posts

Showing posts from May 9, 2020

मण्डलायुक्त ने स्क्रीनिंग कैम्प, शेल्टर होम्स, कम्यूनिटी किचेन के सत्यापन हेतु मण्डलीय अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

Image
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में स्थापित अस्थायी स्क्रीनिंग कैम्पों, शेल्टर होम्स में क्वरंटाइन किये गये व्यक्तियों, तथा कम्यूनिटी किचेन के निरीक्षण एवं सत्यापन हेतु तीनों जनपदों में कुल 7 मण्डलीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि आजमगढ़ हेतु अधीक्षण अभियनता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मऊ हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग, उप महा निरीक्षक स्टाम्प रजिस्ट्रेशन एवं सहायक निबन्धक चिट्स फण्ड की तथा जनपद बलिया के लिए उप निदेशक, कृषि रक्षा, उप निदेशक, शोध एवं संयुक्त निबन्धक संयुक्त आयुक्त सहकारिता की ड्यूटी लगाई गयी है। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के तीन आश्रय स्थल नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के शेल्टर होम जिसमें 34, नपा मुबारपुर के शेल्टर होम जिसमें 16 एवं नगर पंचायत मेंहनगर में 15 व्यक्तियों को क्वरंटाइन होना बताया गया है, जिसके सत्यापन हेतु अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने जनपद मऊ के सम्बन्ध में बताया कि लिटिल फ्लावर स्कूल सिकठिया में 138, फातिमा स्क...

डीआईजी ने फुट पेट्रौलिंग के साथ जरूरतमन्दों को बांटा खाद्यान्न

Image
आजमगढ़। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के 103 ऐसे लाभार्थियों को, जिन्हें खाद्यान की आवश्यकता थी, उन्हें खाद्य सामग्री पैकेट 30 कि0ग्रा0 (10 कि0ग्रा0 आटा, 10 कि0ग्रा0 चावल, 03 कि0ग्रा0 दाल, 05 कि0ग्रा0 आलू व प्याज, 01 कि0ग्रा0 नमक, 01 कि0ग्रा0 तेल) उनके घर पर वितरित किया गया। साथ ही लाकडाउन का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु रेलवे स्टेशन से लेकर नरौली चैराहा होते हुए थाना कोतवाली तक लगभग 05 कि0मी0 फुट पेट्रोलिंग किया गया। फुट पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों को चेक करते हुए लोगों को लाकडाउन का अनुपालन करने की नसीहत दी गयी तथा उन्हें बताया गया कि जो लोग पास के साथ या छूट के दायरे में हैं, वह सोशल डिस्टेन्सिंग के नार्म का पालन करें, ताकि वह कोरोना वायरस के प्रसार का स्वयं वाहक न बने। फुट पेट्रोलिंग के दौरान डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा प्रत्येक चैराहे-तिराहे पर उपस्थित फोर्स को मनोयोग से ड्यूटी करने के साथ-साथ उनको लाकडाउन का पूर्णतया अनुपालन कराने हेतु पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्हे सा...