मण्डलायुक्त ने स्क्रीनिंग कैम्प, शेल्टर होम्स, कम्यूनिटी किचेन के सत्यापन हेतु मण्डलीय अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में स्थापित अस्थायी स्क्रीनिंग कैम्पों, शेल्टर होम्स में क्वरंटाइन किये गये व्यक्तियों, तथा कम्यूनिटी किचेन के निरीक्षण एवं सत्यापन हेतु तीनों जनपदों में कुल 7 मण्डलीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि आजमगढ़ हेतु अधीक्षण अभियनता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मऊ हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग, उप महा निरीक्षक स्टाम्प रजिस्ट्रेशन एवं सहायक निबन्धक चिट्स फण्ड की तथा जनपद बलिया के लिए उप निदेशक, कृषि रक्षा, उप निदेशक, शोध एवं संयुक्त निबन्धक संयुक्त आयुक्त सहकारिता की ड्यूटी लगाई गयी है। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के तीन आश्रय स्थल नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के शेल्टर होम जिसमें 34, नपा मुबारपुर के शेल्टर होम जिसमें 16 एवं नगर पंचायत मेंहनगर में 15 व्यक्तियों को क्वरंटाइन होना बताया गया है, जिसके सत्यापन हेतु अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने जनपद मऊ के सम्बन्ध में बताया कि लिटिल फ्लावर स्कूल सिकठिया में 138, फातिमा स्कूल में 93, पब्लिक बालिका डिग्री कालेज बरामदपुर में 104, पब्लिक बालिका इण्टर कालेज बरामदपुर में 24 तथा नगर पालिका परिषद मऊ के शेल्टर होम में 599 व्यक्तियों को क्वरेंटाइन किया जाना बताया गया है, जिसमें लिटिल फ्लावर चिलड्रेन स्कूल एवं फातिमा स्कूल का संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा, पब्लिक बालिका डिग्री एवं इण्टर कालेज का उप महानिरीक्षक स्टाम्प द्वारा एवं नगर पालिका परिषद मऊ के शेल्टर होम का सहायक निबन्धक चिट्स फण्ड द्वारा स्थलीय सत्यापन किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद बलिया के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जीरा बस्ती में 78, सेन्ट जावियर्स स्कूल धरहरा में 26, नागाजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालदेपुर में 80, नगर पालिका परिषद बलिया में 20 एवं नगर पंचायत मनियर में 26 लोगों को क्वरेंटाइन किया गया है, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल एवं सेन्ट जेवियर्स स्कूल हेतु उप निदेशक कृषि रक्षा, नागाजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लिए उप निदेशक शोध तथा नगर पालिका परिषद बलिया एवं नगर पंचायत मनियर हेतु संयुक्त निबन्धक संयुक्त आयुक्त सहकारिता की ड्यूटी लगाई गयी है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि ड्यूटी में लगे अधिकारियों द्वारा इन शेल्टर होम्स में क्वरेंटाइन व्यक्तियों की संख्या का भौतिक सत्यापन, सफाई व्यवस्था, कम्यूनिटी किचेन में खान पान की व्यवस्था, क्वरंटाइन का पूर्णतया अनुपालन किये जाने आदि बिन्दुओं का स्थलीय सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यदि कोई अन्य तथ्य प्रकाश में आता है ताक उसके सम्बन्ध में भी अवगत कराया जाय।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या