Posts

Showing posts from October 5, 2021
Image
          आजमगढ़ ।अपराधियों की नकेल कसने में पुलिस जुटी है। गैंगस्टर के तीन अभियुक्तों की जरायम की दुनिया से कमाई गई संपत्ति को कुर्क (जब्तीकरण) करने का डीएम ने निर्देश जारी कर दिया है। जल्द ही पुलिस व प्रशासन इसके लिए कार्रवाई करेगा। इसमें मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी श्याम बाबू पासी भी शामिल है। उसकी पत्नी के नाम की स्कार्पियो जब्त की जाएगी। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर तीन अपराधियाें की संपत्ति जब्त करने की अनुमति मांगी थी। श्याम बाबू पासी द्वारा पत्नी के नाम खरीदी गई स्कार्पियो की कीमत 8.50 लाख रुपये है। इसके अलावा निजामाबाद थाना क्षेत्र के अपराधी मनोज सिंह निवासी बकिया लछिरामपुर पर भी गैंगस्टर लगा हुआ है। इसने भी अपराध की अवैध कमाई से स्कार्पियो खरीदी थी।उसकी अनुमानित कीमत 3.90 लाख है। इसी थाना क्षेत्र के फरिहां निवासी खालिद भी अपराधी है। इसने भी अवैध कमाई से टीवीएस बाइक खरीदी है। उसकी अनुमानित कीमत 35,200 रुपये है। एसपी के पत्र पर जिलाधिकारी ने तीनों अपराधियों की चिह्नित संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसका प...

धर्मांतरण, कराने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस की हिरासत में

Image
आजमगढ़ के जोधी का पुरा मोहल्ले में रहने वाले बहादुर मौर्या के घर में धर्मांतरण की सूचना के बाद रविवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। इसका वीडियो तैयार करने के बाद संगठन के पदाधिकारियों को भेजा।                आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पुरा मोहल्ले में भूत-प्रेत की बाधा दूर करने का लालच देकर धर्मांतरण करने का मामला रविवार को सामने आया। इस मामले में पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तक बरामद की। आरोपी पति-पत्नी का चालान कर दिया गया।           शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पुरा मोहल्ले में रहने वाले बहादुर मौर्या के घर में धर्मांतरण की सूचना के बाद रविवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। इसका वीडियो तैयार करने के बाद संगठन के पदाधिकारियों को भेजा। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति और महिला प्रार्थना सभा कर रहे थे।      मौके पर 24 लोग मौजूद थे। पुलिस ने वहा से धार्मिक ग्रंथ और अन्य ...
Image
          आजमगढ। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने कहाकि यूपी में 122839 वक्फ की जायदादें है, लेकिन पसमांदा को कोई फायदा नहीं मिलता है। 7 प्रतिशत आमदनी मुतवल्ली के लिए तय है और 93 प्रतिशत आमदनी कहां जाती है इसका कोई पता नहीं चलता। श्री असांरी शुक्रवार को तमसा प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होने कहाकि लम्बे समय से पसमांदा मुस्लिम महाज की मांग है कि राजनैतिक दल टिकट बंटवारा मुस्लिमों में भी धर्म के आधार पर नहीं बल्कि जाति के आधार पर करें। मुस्लिम संगठन भाई भतीजावाद से बाहर निकलें और पसमांदा मुस्लिमों को उनकी आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व दें। तमाम राजनीतिक दल धर्म के आधार पर किये जा रहे भेदभाव त्यागे और अपने अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में पिछड़े मुस्लिमों को भी जगह दें। वक्फ बोर्ड की संपत्ति सार्वजनिक होनी चाहिए और जिसका हक है उसको मिलना चाहिए।राष्ट्रीय महासचिव वकार अहमद ने कहाकि समाजवादी पार्टी ने किसी पसमांदा मुस्लिम को राज्यसभा, बसपा ने विधान परिषद व कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी में किसी को नहीं भेजा। वहीं भाजपा सिर...