Posts

Showing posts from June 24, 2020

बिना मास्क के ग्राहकों को दुकानदार द्वारा सामान नहीं बेचा जायेगा-जिलाधिकारी

Image
            आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद आजमगढ़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी प्रकार की दुकानें/प्रतिष्ठान, कन्टेनमेन्ट जोन को छोड़कर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सड़क/गली/रास्ते के पूरब व उत्तर पटरी पर स्थित सभी प्रकार की दुकाने प्रातः 10ः00 बजे से 7ः00 बजे तक खोली जायेंगी। दूसरी दिशा की समस्त दुकानें बन्द रहेंगी। मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार को सड़क/गली/रास्ते के पश्चिम व दक्षिण पटरी पर स्थित सभी प्रकार की दुकानें प्रातः 10ः00 बजे से 7ः00 बजे तक खोली जायेंगी।          उन्होने कहा कि सड़क के जिस पटरी/तरफ की दुकानें खुली रहेंगी, उसके ठीक उल्टी दिशा की तरफ जहाँ दुकाने बन्द रहेगी, वहाँ वाहनों को पार्क किया जायेगा।  दवा, फल, सब्जी व दूध की दुकानें सप्ताह के सातों दिन खुली रहेंगी। रविवार को दवा, फल, सब्जी व दूध की दुकानों को छोड़कर किसी भी प्रकार की कोई दुकान/प्रतिष्ठान् नहीं खुलेगी/खुलेगा। दुकानों के सामने सोशल डिस्टे...

पुलिस की सक्रियता से गैंगेस्टर एक्ट का एक वांछित गिरफ्तार

Image
           आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह थाना रौनापार आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधीयों के गिरफ्तारी के क्रम में थानाध्यक्ष मय हमराह फोर्स के दिनांक 24.06.2020 को समय 06.25 बजे चाँदपट्टी से अभियुक्त असांर अहमद पुत्र अवसाद सा0चाँदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ सम्बन्धित मु0अ0सं0 94/20 धारा 3(1)यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना रौनापार आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

25000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार

Image
आजमगढ  ।  पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 0088/2020 धारा 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के वाछिंत/ रूपया 25000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जहीर नट पुत्र रशीद नट ग्राम फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को मन्दे बार्डर से समय करीब 10.30 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अबैध एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर का बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 130/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

रामविलास पासवान के जन्मदिन पर, लोजपा करेंगी उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित

Image
आजमगढ़ ।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आवश्यक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बैठक पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी  नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर संपन्न हुआ ।             कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश विश्वकर्मा राज जिला अध्यक्ष एवं संचालन राजाराम मौर्या ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि आगामी 5 जुलाई 2020 को लोजपा के संस्थापक एवं संरक्षक भारत सरकार के कैबिनेट केंद्रीय मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी के जन्मदिन के अवसर पर जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा एवं उसके पूर्व आजमगढ़ जनपद के अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान के साथ-साथ05/ जुलाई/20से आजमगढ़ जनपद के 10 विधानसभाओं में लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा 10 लाख माक्स का वितरण प्रत्येक विधानसभा वार किया जाएगा और हमारे युवा तेजस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा एवं सांसद भारत सरकार चिराग पासवान जी का नेतृत्व पूरे उतर प्रदेश एवं देश में हिमाल...

मनीष पाठक गैंग का 25000 रुपये का ईनामिया बदमाश सारंगधर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Image
             आजमगढ  । पुलिस अधीक्षक  प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व सा0 पु0 अ0 /क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन के कुशल निर्देशन में दिनांक 23.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक शिवशकर सिह मय हरायान के निर्देशन में मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त कपसा मोड़ पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मन्दुरी हवाई पट्टी के सामने हाईवे रोड मु0अ0सं0 230/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधारी आजमगढ़ का वांछित अभियुक्त सारंगधर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह सा0 गोठवा, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ जिस पर 25000 रू0 का ईनाम भी घोषित है, मौजूद है मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही फोर्स मन्दुरी हवाई पट्टी के सामने हाईवे पर पहुँचे वहा पर दूर से ही एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके मुखबिर वापस चला गया । पुलिस वालो से अपने आप को घिरता देखकर मन्दुरी हवाई पट्टी की तरफ भागा तथा पुलिस पार्टी पर फायर किया उस व्यक्ति को वही हाईवे पर ही ह...