बिना मास्क के ग्राहकों को दुकानदार द्वारा सामान नहीं बेचा जायेगा-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद आजमगढ़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी प्रकार की दुकानें/प्रतिष्ठान, कन्टेनमेन्ट जोन को छोड़कर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सड़क/गली/रास्ते के पूरब व उत्तर पटरी पर स्थित सभी प्रकार की दुकाने प्रातः 10ः00 बजे से 7ः00 बजे तक खोली जायेंगी। दूसरी दिशा की समस्त दुकानें बन्द रहेंगी। मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार को सड़क/गली/रास्ते के पश्चिम व दक्षिण पटरी पर स्थित सभी प्रकार की दुकानें प्रातः 10ः00 बजे से 7ः00 बजे तक खोली जायेंगी। उन्होने कहा कि सड़क के जिस पटरी/तरफ की दुकानें खुली रहेंगी, उसके ठीक उल्टी दिशा की तरफ जहाँ दुकाने बन्द रहेगी, वहाँ वाहनों को पार्क किया जायेगा। दवा, फल, सब्जी व दूध की दुकानें सप्ताह के सातों दिन खुली रहेंगी। रविवार को दवा, फल, सब्जी व दूध की दुकानों को छोड़कर किसी भी प्रकार की कोई दुकान/प्रतिष्ठान् नहीं खुलेगी/खुलेगा। दुकानों के सामने सोशल डिस्टे...