25000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार

आजमगढ  ।  पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 0088/2020 धारा 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के वाछिंत/ रूपया 25000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जहीर नट पुत्र रशीद नट ग्राम फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को मन्दे बार्डर से समय करीब 10.30 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से अबैध एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर का बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 130/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या