जिलाधिकारी ने राजकीय नलकुप का किया उद्घाटन
आजमगढ़ जनपद में विकास खण्ड अजमतगढ़ के भुवनावुजुर्ग व विकास खण्ड महराजगंज के केदसना विश्वनाथ पुर में पूर्ण हुए राजकीय नलकुप का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास खण्ड के भुवनाबुजुर्ग में फीता काटकर उद्घाटन किया एवं बटन दबाकर संचालन भी किया गया मौके पर किसानों की समस्याओं को जाना जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार कृषि कार्य में किसानों का सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित है जिसके लिए आज जनपद के सगड़ी तहसील के महराजगंज व अजमतगढ़ ब्लाकों के 2 गांव में सिंचाई सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नलकूप खंड की मदद से 2 नलकूपों को बटन दबाकर संचालित किया। इन क्षेत्रों में सिंचाई कार्य के लिए लंबे समय से सिंचाई संसाधन का अभाव था किसानों की मांग को देखते हुए विभाग ने नलकूप का निर्माण कराया जिलाधिकारी द्वारा नलकूपों के संचालन से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल गए इस अवसर पर नलकूप विभाग के एससी एसपी सिंह सहायक अभियंता राम शिरोमणि अवर अभियंता संजीव कुमार तहसीलदार सगड़ी हेमन्त गुप्ता कोतवाल गजानन चैबे ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित गांव के किसान उपस्थित रहे।