Posts

Showing posts from July 26, 2020

कोविड-19 से बचने हेतु जिलाधिकारी ने विडियों जारी कर आजमगढ़ वासियों से किया अपील

निजामाबाद पुलिस द्वारा भ्रामक खबरो से सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाला पत्रकार गिरफ्तार

Image
                       आजमगढ़। दिनांक 24.07.20 को  श्री रमेश कुमार निवासी निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना निजामाबाद पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि असीलपुर फरिहा थाना निजामाबाद निवासी मो0 अरसद पुत्र रईस अहमद जो अपने को एएसपी टीवी नेशनल का कथित ब्यूरोचीफ बताता है । एएसपी टीवी नेशनल पर भ्रामक खबर चलवाकर पिछले कई दिनो से क्षेत्र में घूमकर एवं शोसल मीड़िया प्लेटफार्म मसलन व्हाट्सएप के जरिये समाज में दो सम्प्रदायो के बीच कटुता बढाने एवं आपस सौहार्द्र बिगाड़ने वाली उक्त खबर वायरल कर रहा है । जिससे निजामाबाद क्षेत्र एवं जनपद आजमगढ़ की शान्ति व्यवस्था भंग हो सकती है । प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना निजामाबाद में मु0अ0सं0-120/20 धारा 295ए, 505 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया और प्रभारी निरीक्षक श्री अनवर अली खान द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी । साक्ष्य संकलित किया गया तो एफआईआर के आऱोप सत्य पाये गये ।              थाना निजामाबाद क्षेत्र के फराहाबाद में स्थित एक  पुरानी जर्जर ईमारत के ...

बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम,एसपी ने पीस कमेटी की बैठक

Image
         आजमगढ़। जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री राजेश कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो त्रिवेणी सिंह के के साथ आगामी त्यौहार बकरीद के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  जनपद के गणमान्य एवं बकरीद त्योहार मनाने वाले धर्मावलंबियों के प्रमुख लोगों के साथ नेहरू हॉल में पीस कमेटी की बैठक की गई | जिसमें जिलाधिकारी जनपद आजमगढ़  श्री  राजेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के  द्वारा कोविड-19 महामारी के निर्देशों का पालन करते हुए शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने के बारे में चर्चा किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |

निजामाबाद पुलिस द्वारा अपरहण के अभियोग में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार व अपह्रता बरामद

Image
आजमगढ़।   दिनांक 27.02.2020 को श्रीमती रामपति पत्नी रामबचन मौर्य निवासी थाना क्षेत्र निजामाबाद , आजमगढ ने शिकायत दर्ज करायी कि मेरी पुत्री को दिनेश कुमार पुत्र मिलकू राम साकिन खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर आजमगढ़ बहला फुसला कर भगा ले गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 33/20 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत   कर विवेचना प्रारम्भ की गई   ।            पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो 0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये   निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय   व क्षेत्राधिकारी सदर     के निर्देशन   में   दिनांक 24.07.2020 को   प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के नेतृत्व में उ 0 नि 0 श्री मोती लाल पटेल   द्वारा मुखबिर की   सूचना पर मु 0 अ 0 स 0- 33/20 धारा 363,366 भादवि   से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश प...

कोतवाली महराजगंज का टाप टेन अपराधी पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहा,कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
           आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवमं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन में आज दिनांक 25.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज श्री नन्द कुमार तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद द्वारा भैरवबाबा तिराहा के पास थाना के टाप-10 अपराधी सोनू राम पुत्र मोहन राम ग्राम उसुरकुढ़वा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को वाहन चेकिंग के दौरान हल्की मुठभेड़ के बाद एक अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद जिन्दा एवं एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ समय 11 बजे गिरफ्तार किया गया है । चेकिंग स्थल पर पुछताछ हेतु रोकने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा अपने प्रशिक्षण एवं अनुभव के आधार पर अपना बचाव करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त इससे पहले भी अवैध असलहा रखने,मारपीट,जानलेवा हमला,चोरी,अपमिश्रित शराब एव एनडीपीएस रखने/बेचने...

जीयनपुर पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने वाला अपचारी गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ़।  दिनांक 18.07.2020 को श्री कलामूद्दीन पुत्र श्री निजामूद्दीन निवासी थाना क्षेत्र जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनाक 17.07.2020 को मेरी पुत्री को मेरे ही गांव के सतेन्द्र गोंड़ पुत्र मुराली गोड़ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/2020 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।          पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ श्री सिद्धार्थ एव क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन में आज दिनांक 25.07.2020 को उ0नि0 श्री केशर यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर  मु0अ0सं0-219/2020 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित अपचारी किशोर सतेन्द्र गौड़ पुत्र मुराली गौड़ निवासी मुहम्मदपुर कोड़रा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को महादेवा मोड़ के पास से समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्...