निजामाबाद पुलिस द्वारा अपरहण के अभियोग में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार व अपह्रता बरामद
आजमगढ़। दिनांक 27.02.2020 को श्रीमती रामपति पत्नी रामबचन मौर्य निवासी थाना क्षेत्र निजामाबाद,आजमगढ ने शिकायत दर्ज करायी कि मेरी पुत्री को दिनेश कुमार पुत्र मिलकू राम साकिन खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर आजमगढ़ बहला फुसला कर भगा ले गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/20 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में दिनांक 24.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन के नेतृत्व में उ0नि0 श्री मोती लाल पटेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0- 33/20 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश पुत्र स्व0 मिल्कू ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपूर आजमगढ को अपह्रता के साथ फरिहा चौक से समय 17.30 बजे गिरफ्तार व बरामद किया गया है । संकलित साक्ष्यो के आधार पर अभियोग में धारा 376 भादवि एव ¾ पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment