Posts

Showing posts from April 19, 2020

स्वंय सहायता समूह की महिलाओ व मनरेगा जाॅबकार्ड होल्डर के राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
               आजमगढ़ । कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में रैपिड सर्वे के अन्तर्गत चिन्हित किये गये दिहाड़ी मजदुर, खाद्यान्न वितरण व मनरेगा के कार्यो को क्रियान्यवन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जरूरत मन्दलोगो को खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है। इसी के साथ ही 18481 पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आॅनलाइन आवेदन कराया गया है जिसमें से 11507 राशन कार्ड जारी किया गया है। अभी भी जो लगभग 7 हजार राशन कार्ड जारी किये जाने है उसके लिए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपूर्ति निरीक्षकों से समन्वय बनाकर कर शेष राशन कार्ड जारी कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही रैपिड सर्वे के अन्तर्गत चिन्हित किये गये दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000ध्- लगभग 5000 लोगों को दिया जाना अवशेष है उसे भी दो दिन के अन्दर उनके खाते में उक्त धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।  जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजि...

अनाज ऐसे जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जाए जिनको सरकार से मदद न पहुंची हो-प्रियंका गांधी वाड्रा

Image
आजमगढ़।  वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इससे पूरे देश में दिहाड़ी, मजदूर, ठेले-खोमचे वाले, भूमिहीन किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से शनिवार को आजमगढ़ जनपद में एक ट्रक अनाज भेजा गया है। जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस फाइट कोरोना व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रदेश के पदाधिकारी जुड़े हैं। आजमगढ़ जिले में प्रियंका स्वयं 15 लोगों को अनाज और दवाएं पहुंचवा चुकी हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि अनाज ऐसे जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जाए जिनको सरकार से मदद न पहुंची हो। खासतौर से विधवाओं, विकलांगों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का विशेष ध्यान दिया जाए।

कोरोना के कहर से चिंतित गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की विधायकों से बात

Image
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में शनिवार को अहमदाबाद के विधायकों और सांसदों के साथ मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। मुख्यमंत्री ने इन सभी से अपने-अपने इलाकों में रोग नियंत्रण के उपायों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने इन विधायकों से कहा कि यह आवश्यक है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके क्षेत्रों में लॉकडाउन सख्ती से लागू हो। मुख्यमंत्री ने इन जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस बात को लेकर सतर्कता दर्शाएं कि कोरोना संदिग्ध नागरिक-परिवार अपना टेस्ट करा लें और क्षेत्र के नागरिक स्वास्थ्य जांच या परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को समुचित सहयोग दें। राज्य भर के पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 862 मरीज अहमदाबाद में हैं। यह राज्य के कुल पॉजिटिव मरीजों से आधे से भी ज्यादा हैं। अहमदाबाद के ज्यादातर मामले शहर के हॉट स्पॉट इलाके से पाए गए हैं में  कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन और बढ़ता जा रहा है। रविवार को बीते 12 घंटे में 228 मरीज सामने आए। इस तरह गुजरात मे...

कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हजार पार, पाॅजिटिव 1055 में अकेले 616 जब्लीगी जमात के

Image
   लखनऊ। (लास्ट टाक समाचार सेवा) कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में भी तब्लीगी जमातियों के लगातार भ्रमण पर रहने का खामियाजा देश तथा उत्तर प्रदेश भुगत रहा है। शनिवार देर रात तथा रविवार सुबह सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद बेहद खतरनाक संकेत मिल रहे हैं।          प्रदेश में मृतकों की संख्या में शनिवार को बढ़ोतरी होने के साथ ही पॉजिटिव की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। अब तक प्रदेश में 1055 लोग इसकी चपेट में होने के कारण विभिन्न अस्पतालों में हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव 1055 में अकेले 616 लोग तो तब्लीगी जमात के ही हैं।

230 शीशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

Image
आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शराब बनाने, बेचने व तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के के तहत  प्रभारी निरीक्षक देवानन्द थाने के पुलिस के जवानों के साथ जनईगंज चैराहा पर मौजूद थे कि करीब 1ः10 बजे रात मे मकदूमपुर की तरफ से एक मोटर सायकिल पर सवार दो व्यक्ति बोरी लिए हुए आते हुए दिखाई दिए । सन्देह होने पर रोका गया तथा नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम क्रमशः सूबेदार पुत्र परसन राम ग्राम हजारेपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष तथा मनोज पुत्र परसन राम ग्राम हजारेपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष बताये । बोरियों की तलाशी ली गयी तो 230 अदद शीशी शराब, 98 अदद खाली शीशी, 500 ग्राम यूरिया व 150 ग्राम नौसादर बरामद हुआ कि अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया तथा बरामद माल कब्जा पुलिस लिया गया  तथा दोनों को गिरफ्तारी कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। 

डीआईजी ने दिये जवानों को कोराना से बचाव के सुझाव

Image
आजमगढ़। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षीयों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि सजगता ही एक मात्र उपाय है आप आपस में सोशल डिस्टेन्सिंग के नार्म को बनाये रखे वह चाहे बैरक में हो, भोजनालय में हो, कोत से राइफल निकालने में हो, परेड में हो सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखे। हाथों को गन्दे ना दिख रहे हो तो भी समय समय पर अच्छी तरह कम से कम तीस सेकेन्ड साबुन से अच्छी तरह धूले किसी भी सार्वजनिक वस्तु को छूने से पहले हाथो में सेनेटाइजर का प्रयोग करें। मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि आप अपने एम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से गर्म पानी का प्रयोग अपने दैनिक पेय में जरूर शामिल करें, अच्छी एक्सरसाइज हेल्दी डाइट एवं योग का विशेष रूप से अभ्यास करें। योग में अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी प्राणायाम विशेष रूप से प्रति दिन अवश्य करे।

पुलिस इंसपेक्टर देवेन्द्र चंद्रवंशी को देश का आखिरी सलाम

Image
आजमगढ़। मध्यप्रदेश में कोरोना के हाट स्पाट बने इंदौर में 45 वर्षीय थाना प्रभारी देवन्द्र चन्दंशी की शनिवार रात 2 बजे मौत हो गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी थाने के प्रभारी थे। वे पिछले 19 दिन से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे। टीआई चंद्रवंशी की पहली कोरोना रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में 13 और 15 अप्रैल की रिपोर्ट निगेटिव आईं। अस्पताल प्रबंधन के प्रमुख डॉ. विनोद भंडारी का कहना है कि चंद्रवंशी की मौत का मुख्य कारण पल्मोनरी एम्बोलिज्म है। रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी। वहीं, टीआई के साथ तैनात रहा एएसआई भी संक्रमित है। इंदौर में अब तक कोरोना के 890 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि 48 लोगों की मौत हुई। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि जांबाज टीआई देवेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। सुबह जैसे ही पुलिसकर्मियों की नींद खुली और दुखद सूचना मिली तो सबका मन बैठ गया। टीआई को कोरोना के अलावा निमोनिया का संक्रमण ज्यादा हो गया था। हालत गंभीर होने पर वे 15 दिन से वेंटिलेटर पर थे। 2007 में एसआई बने चंद्रवंशी शाजापुर जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत से पुलिस महकमे म...