कोरोना के कहर से चिंतित गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की विधायकों से बात
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में शनिवार को अहमदाबाद के विधायकों और सांसदों के साथ मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। मुख्यमंत्री ने इन सभी से अपने-अपने इलाकों में रोग नियंत्रण के उपायों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने इन विधायकों से कहा कि यह आवश्यक है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके क्षेत्रों में लॉकडाउन सख्ती से लागू हो। मुख्यमंत्री ने इन जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस बात को लेकर सतर्कता दर्शाएं कि कोरोना संदिग्ध नागरिक-परिवार अपना टेस्ट करा लें और क्षेत्र के नागरिक स्वास्थ्य जांच या परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को समुचित सहयोग दें।
राज्य भर के पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 862 मरीज अहमदाबाद में हैं। यह राज्य के कुल पॉजिटिव मरीजों से आधे से भी ज्यादा हैं। अहमदाबाद के ज्यादातर मामले शहर के हॉट स्पॉट इलाके से पाए गए हैं
में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन और बढ़ता जा रहा है। रविवार को बीते 12 घंटे में 228 मरीज सामने आए। इस तरह गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1600 का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं अहमदाबाद में यह आंकड़ा एक हजार से भी ज्यादा हो चुका है। रविवार को अहमदाबाद में 140 मामले पाए गए। इसके बाद सबसे ज्यादा 67 मामले सूरत में सामने आए। इसके अलावा वडोदरा में 8, राजकोट में 5 तथा भावनगर और बनासकांठा में 2-2 पॉजिटिव मामलों का पता चला।णंद, छोटा उदेपुर, मेहसाणा, बोटाद जिले में एक-एक मामले सामने आए।
राज्य भर के पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 1002 अहमदाबाद में हैं। यह राज्य के कुल पॉजिटिव मरीजों का 62 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है। इसके बाद सूरत में 220 और वडोदरा में 166 मामले हैं।
Comments
Post a Comment