Posts

Showing posts from February 4, 2021

बिजलीकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना वर्ष 2020 से लागू की जाए-प्रभुनारायण प्रेमी

Image
आजमगढ़। केंद्र व प्रदेश सरकारों की निजीकरण नीति के विरोध समेत कई मांगों को लेकर विद्युतकर्मी बुधवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार पर रहे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना दिया।                विद्युतकर्मियों ने इलेक्ट्रिकसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 एवं विद्युत वितरण के निजीकरण के लिए लाए जा रहे स्टैंडर्ड बिडिग डाक्यूमेंट (बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के संपूर्ण निजीकरण का दस्तावेज) को निरस्त किया जाए। निजीकरण की केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ व पुडुचेरी व किसी भी प्रांत में चल रही प्रक्रिया वापस ली जाए। ग्रेटर नोएडा का निजीकरण व आगरा का फ्रेंचाइजी करार रद किया जाए। सभी ऊर्जा निगमों को एकीकृत कर उत्पादन, पारेषण और वितरण को एक साथ रखते हुए केरल के केएसइबी लिमिटेड और हिमांचल प्रदेश के एचपीएसइबी लिमिटेड की तरह उम्र में भी यूपीएसइबी लिमिटेड गठित किया जाए। सभी बिजलीकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना वर्ष 2020 से लागू की जाए। नियमित पदों पर नियमित भर्ती की जाए, सभी रिक्त पदो...

चुनावी रंजिश को लेकर सपा नेता को मारी गोली

Image
आजमगढ़। बेलगाम बदमाशों ने बुधवार की देर शाम सपा नेता को गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वारदात की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। देवगांव इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए थे।           देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामचंदरपुर गांव निवासी श्याम कन्हैया यादव (40) पुत्र रामसमुझ अपने एक साथी के साथ चौकी गांव में तेरही के भोज में शामिल होने गए थे। वहां से देर शाम पौने आठ बजे बाइक से दोनों लोग घर लौट रहे थे। देवगांव-ज्यूली मार्ग पर तिरौली गांव से गुजर रहे थे कि पीछे से बदमाशों ने निशाना बना लिया। उनके ऊपर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं। बाइक पर पीछे बैठे श्याम कन्हैया के पीठ एवं दाएं हाथ में गोली लगी। अचानक हुई फायरिग के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। हमलावरों की संख्या दो बताई गई है। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल श्याम कन्हैया को निकट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टर न...

जल संरक्षण को लेकर शासन गम्भीर, दुरूपयोग पर होगा जुर्माना

Image
आजमगढ़ : सरकार जल संरक्षण को लेकर गंभीर हो गई है। पानी बचाने के लिए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। शासन के निर्देश पर अब जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है। कृषि हो निजी कार्य बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन करना होगा। इसके अतिरिक्त जल का औद्योगिक व वाणिज्यिक उपयोग करने वालों को पंजीयन के समय शुल्क जमा करने की शर्तो के साथ आनलाइन आवेदन की मंजूरी दी जाएगी। ऐसा न करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा, जिसका निर्धारण जनपद भूजल प्रबंधन परिषद करेंगी, जिसका गठन कर दिया गया है।

ट्रक के नीचे आने से युवती की की मौत

Image
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मलिक सुदनी गांव के पास बुधवार की शाम बाइक से भाई के साथ जा रही युवती की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। इस दौरान बाइक चला रहा भाई घायल हो गया। घटना के समय दोनो रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।                मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय शिल्पा पुत्री सुरेन्द्र राम अपनी बुआ के घर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासुपार गांव गई थी। शिल्पा का भाई साहिल बुधवार की शाम बहन को बुआ के घर से लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। जीयनपुर-मुबारकपुर मार्ग पर मलिक सुदनी गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। युवती अनियंत्रित हो कर ट्रक के निचे आ गई। ट्रक युवती को कुचलते हुए निकल गया। युवक भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाबास रेलवे, छात्रा की परीक्षा के लिये बढ़ा दी ट्रेन की रफ्तार

Image
मऊ। रेलवे यात्रियों की पूरी फिक्र करता है। इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया। एक छात्रा की परीक्षा न छूटने पाए इसलिए ट्रेन की रफ्तार बढ़ा दी गई। तीन घंटे लेट चल रही ट्रेन ने ऐसी गति पकड़ी कि छात्रा समय से पहले अपने सेंटर पर पहुंच गई और निर्विघ्न परीक्षा दे पाई। छात्रा के भाई का ट्वीट मिलते ही रेलवे हरकत में आया। गाजीपुर की नाजिया तबस्सुम का डीएलएड बैक पेपर का परीक्षा केंद्र वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में था। बुधवार दोपहर में पेपर था। नाजिया ने छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से रिजर्वेशन कराया था। मऊ में सुबह 6ः25 बजे ट्रेन को पहुंचना था लेकिन वह दो घंटे 53 मिनट की देरी से 9ः18 बजे पहुंची। ऐसे में नाजिया के भाई अनवर जमाल ने रेलवे को ट्वीट कर ट्रेन के लेट होने से परीक्षा छूटने की आशंका जताई। बताया कि उनकी बहन का 12 बजे से एग्जाम है। ट्रेन की देरी के कारण परीक्षा छूट जाएगी। ट्वीट मिलते ही रेलवे ने उनका मोबाइल नंबर मांगा और जल्द व्यवस्था की बात कही।                ट्रेन मऊ तक लगभग तीन घंटे लेट थी, वह केवल दो घंटे की देरी से 11 ब...