चुनावी रंजिश को लेकर सपा नेता को मारी गोली
आजमगढ़। बेलगाम बदमाशों ने बुधवार की देर शाम सपा नेता को गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वारदात की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। देवगांव इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए थे।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामचंदरपुर गांव निवासी श्याम कन्हैया यादव (40) पुत्र रामसमुझ अपने एक साथी के साथ चौकी गांव में तेरही के भोज में शामिल होने गए थे। वहां से देर शाम पौने आठ बजे बाइक से दोनों लोग घर लौट रहे थे। देवगांव-ज्यूली मार्ग पर तिरौली गांव से गुजर रहे थे कि पीछे से बदमाशों ने निशाना बना लिया। उनके ऊपर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं। बाइक पर पीछे बैठे श्याम कन्हैया के पीठ एवं दाएं हाथ में गोली लगी। अचानक हुई फायरिग के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। हमलावरों की संख्या दो बताई गई है। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल श्याम कन्हैया को निकट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। आशंका जताई जा रही कि वारदात चुनावी रंजिश को लेकर ही हुई है, क्योंकि वह फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। देवगांव इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Comments
Post a Comment