Posts

Showing posts from August 26, 2020

पत्रकार रतन सिंह की हत्या में 3 गिरफ्तार,

Image
मुख्यमंत्री ने परिजनों को दस लाख देने की की घोषणा  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या परिजनों का आरोप, गांव के प्रधान के घर पर बुलाकर ले जाया गया और मारी दी गोली पुलिस घटना को पट्टीदारों के बीच आपसी रंजिश का मामला बता रही है डीआईजी आजमगढ़ का कहना है कि इस हत्या का पत्रकारिता से संबंध नहीं है आजमगढ़। आजमगढ़ मण्डल के बलिया जिले के फेफना में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें (रतन सिंह) गांव के प्रधान के घर पर बुलाकर ले जाया गया और गोली मारी दी गई। वहीं पुलिस घटना को पट्टीदारों के बीच आपसी रंजिश का मामला बता रही है। डीआईजी आजमगढ़ का कहना है कि इस हत्या का पत्रकारिता से संबंध नहीं है।         सोमवार देर शाम हुई इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का मा...

दीदारगंज के पल्थी हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़  ।  वादी श्री प्रेमचन्द्र बरनवाल द्वारा खुद के लडके अमर बरनवाल उम्र 15 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे थाने पर लिखित प्रा0 पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/20 धारा 363 भादवि दि0 11.8.20 को पंजीकृत किया गया । पुनः वादी मुकदमा द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पुत्र अमर का शव मेरे घर के पीछे पडा हुआ इस सूचना पर नियमानुसार शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कराते हुए पीएम कराया गया बाद पीएम मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302/201 भादवि की बढोत्तरी करते हुए धारा 363,302,201 भादवि में तरमीन बनाम अज्ञात के विवेचना प्रारम्भ किया गया, विवेचना से अभियुक्तगण 1. निराले बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 2. दीपान्शी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल सा0 पल्थी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 3. चन्दन यादव पुत्र अभयराज यादव सा0 दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व 4. अंकित यादव उर्फ पिन्कू पुत्र रुपचन्द्र यादव सा0 मुल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्ड़नगर जिला सुल्तानपुर का नाम प्रकाश...